Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. भुने हुए लहसुन, मिर्च और अजवाइन की चटनी खाकर मिलेगा ज़बरदस्त स्वाद, जानें कैसे बनाएं रेसिपी?

भुने हुए लहसुन, मिर्च और अजवाइन की चटनी खाकर मिलेगा ज़बरदस्त स्वाद, जानें कैसे बनाएं रेसिपी?

पुदीना चटनी, इमली चटनी, धनिए और हरी मिर्च की चटनी तो आपने खूब खाई होगी। लेकिन आज हम आपको भुने हुए लहसुन, मिर्च और अजवाइन की चटनी की रेसिपी बता रहे हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 23, 2025 17:19 IST, Updated : May 23, 2025 17:19 IST
लहसुन, मिर्च और अजवाइन की चटनी
Image Source : SOCIAL लहसुन, मिर्च और अजवाइन की चटनी

खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए चटनी और अचार लोग साथ में खाना पसंद करते हैं। चटनी एक ऐसी साइड डिश है जो हर घर में बनती है। कुछ लोग तो चटनी को साइड डिश की जगह सीधे रोटी से खाना पसंद करते हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में कई अलग वैरायटी की चटनियां  बनती हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं भुने हुए लहसुन मिर्च और अजवाइन की चटनी की रेसिपी, (Roasted Garlic Chili and ajwain chutney recipe,) जिसे आप मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस चटनी को रोटी के साथ खाने में स्वाद आ जाता है। साथ ही लहसुन और अजवाइन एक साथ खाने से सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं लहसुन और अजवाइन की टेस्टी चटनी 

लहसुन और अजवाइन के फायदे: (Benefits of Garlic and Celery)

लहसुन और अजवाइन दोनों में औषधीय गुण होते हैं और इन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जबकि अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। लहसुन और अजवाइन सर्दी-खांसी और जुकाम में राहत मिल सकती है। लहसुन और अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।अजवाइन पाचन में मदद कर सकती है और लहसुन पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकता है

अजवाइन लहसुन की चटनी बनाने के लिए सामग्री (Ajwain Garlic Chutney Recipe)

लहसुन – 10 से 12 कली, 2 चम्मच अजवाइन, 2 हरी मिर्च, नमक स्वाद अनुसार, 2 चम्मच राई का तेल

कैसे बनाएं अजवाइन और लहसुन की चटनी? (How To Make Celery And Garlic Chutney)

  • पहला स्टेप: रोटी के साथ खाई जाने वाली मिर्च लहसुन और अजवाइन की झन्नाटेदार स्वाद वाली चटनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें। अब गैस पर लहसुन और हरी मिर्च को अच्छी तरह से भूनें। 

  • दुसरा स्टेप: अब, एक स्टील के गहरे बर्तन में लहसुन और हरी मिर्च को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें।अब उसमें 2  चम्मच राई का तेल  2 चम्मच अजवाइन और नमक स्वाद अनुसार डालें और अच्छी तरह से मिलाएं आपकी अजवाइन और लहसुन की चटनी तैयार है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement