Friday, May 03, 2024
Advertisement

Vinayak Chaturthi 2018: वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी आज, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

वैनायकी चतुर्थी कर्ज से छुटकारा पाने के लिये बड़ी ही प्रशस्त है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार मंगल एक तेज ग्रह है। मंगल का सीधा संबंध ताकत से है। जानिए राशिनुसार क्या करें उपाय।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 14, 2018 6:25 IST

सिंह राशि
अगर पारिवारिक आजह की वजह से आपकी संतान और उनके जीवनसाथी के बीच के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं तो संबंधों को ठीक करने के लिये आज के दिन आपको मानसिक रूप से मंगल देव का ध्यान करना चाहिए और उनके इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्र इस प्रकार है-
ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: ।
आज के दिन आपको मन-मन में इस मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए। साथ ही मंत्र जाप के बाद भगवान से अपनी पारिवारिक आजह को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी पारिवारिक आजह दूर होगी। लिहाजा आपकी संतान और उनके जीवनसाथी के बीच संबंध भी ठीक होंगे।

कन्या राशि
मंगल को अपने फेवर में करके शुभ फल पाने के लिये आज के दिन आप एक केले का पत्ते लें और उस पर हल्दी से एक त्रिकोण का चिन्ह बनाकर, उस त्रिभुज का प्वॉइंट अपनी तरफ करके रख लें। अब उस त्रिकोण के आगे नीम की 27 पत्तियां रखें और केले के पत्ते के आगे घी का एक दीपक जलाइए। साथ ही दीपक जलाने के बाद मंगल को अपने फेवर में करने के लिये इस मंत्र का जाप करिये-
'अग्ने सख्यं वृणीमहे'
आज के दिन इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जाप करें। आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आप मंगल को अपने फेवर में करके, उसे अपना मित्र बनाके मंगल के शुभ फल पा सकते हैं। जानकारी के लिये आपको बता दूं कि ये शब्द ऋग्वेद के कांड आठ, 44 वें सूक्त और 20 वीं ऋचा के हैं और इनका अर्थ है- हम आपकी मित्रता को अंगीकार करते हैं, यानी इस मंत्र में मंगल से मित्रता की बात कही गयी है। अतः आज के दिन आपको इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए। उपाय करने के बाद सारी सामग्री को किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement