Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. मात्र 1,168 रुपए में मिल रहा है बहरीन का वीजा, विदेश घूमने के शौकीन उठा सकते हैं मौके का फायदा, जानिए कैसे करें आवेदन

मात्र 1,168 रुपए में मिल रहा है बहरीन का वीजा, विदेश घूमने के शौकीन उठा सकते हैं मौके का फायदा, जानिए कैसे करें आवेदन

Bahrain Visa For Indians: विदेश घूमने जाना है तो बहरीन का प्लान बना सकते हैं। यहां का वीजा मात्र 1,168 रुपए में मिल रहा है। आप ऑनलाइन या वीजा ऑन अराइवल कैसे भी अप्लाई कर सकते हैं। जानिए बहरीन का वाजी कैसे अप्लाई करें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Sep 19, 2025 12:02 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 12:03 pm IST
बहरीन का वीजा और घूमने की जगह - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बहरीन का वीजा और घूमने की जगह

अगर आपको विदेश घूमने जाना है तो बहरीन जाने का प्लान बना सकते हैं। बहरीन दुबई से सस्ता और दुबई जैसा सुकून देने वाला देश है। यहां सदियों पुराने किलों के पास चमकदार कांच के टावर खड़े हैं। सुबह किसी बाजार में मोतियों का मोलभाव कर सकते हैं और दोपहर में किसी बीच पर रिलेक्स कर सकते हैं। सनसेट के वक्त अरब की खाड़ी की चमक आपको अट्रैक्ट करेगी। कपल और फैमिली दोनों के लिए ये छोटा और खूबसूरत देश है जहां आसानी से घूम सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि भारतीयों के लिए बहरीन का वीजा पाना बहुत आसान है। आप सिर्फ 1,168 रुपए में वीजा प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या वीजा ऑन अराइवल दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। बहरीन का वीजा पाने के लिए ये स्टेप-बाय-स्टेप गाइड फॉलो करें।

बहरीन में कौन सा वीजा अप्लाई करना है?

आप किस उद्देश्य से जा रहे हैं इस पर वीजा का समय और कीमत निर्भर करती है। अगर आप छुट्टियां बिताने जा रहे हैं या किसी दोस्त या फैमिली से मिलने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए टूरिस्ट वीजा अप्लाई करना होगा। अगर आप थोड़े समय के लिए बहरीन से गुज रहे हैं तो इसके लिए ट्रांजिट वीजा अप्लाई करना होगा। इसके लिए आमतौर पर होटल या एयरलाइंस की ओर से व्यवस्था की जाती है। अगर काम के लिए जा रहे हैं तो वर्क वीजा अप्लाई करना होगा। 

बहरीन का ई-वीजा- आपको यात्रा से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने होंगे, कीमत का भुगतान करना होगा और तय समय के बाद ई वीजा मिल जाएगा।

बहरीन का वीजा ऑन अराइवल- आप चाहें तो आगमन वीजा भी अप्लाई कर कते हैं। इसके लिए बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज साथ में होने चाहिए।

बहरीन ऑनलाइन वीजा शुल्क

  • 2 सप्ताह के लिए सिंगल एंट्री के लिए- बीडी 10.000 यानि 2,336 रुपए चुकाने होंगे।
  • 3 महीने की डबल एंट्री के लिए- बीडी 17.000 यानि 3,972 रुपए देने होंगे।
  • 1 साल के लिए कई एंट्री के लिए- बीडी 45.000 यानि 10,515 रुपए चुकाने होंगे।

आगमन पर वीज़ा शुल्क

  • 2 सप्ताह की सिंगल एंट्री के लिए- बीडी 5.000 यानि 1,168 रुपए देने होंगे।
  • 3 महीने की कई एंट्री के लिए- बीडी 12.000 यानि 2,804 रुपए खर्च करने होंगे।

बहरीन वीजा के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट कम से कम छह महीने के लिए वैध होना चाहिए।
  • पर्यटक और यात्रा वीज़ा रोजगार की अनुमति नहीं देते हैं।
  • वापसी या आगे की यात्रा का कन्फर्म टिकट दिखाना होगा।
  • कम से कम 1,000 अमेरिकी डॉलर आपके अकाउंट में होने चाहिए बैंक स्टेटमेंट के साथ।
  • इन शर्तों को पूरा न करने पर हवाई अड्डे पर प्रवेश से इनकार किया जा सकता है।

बहरीन वीजा आवेदन के लिए अन्य दस्तावेज

  • वैध पासपोर्ट की कॉपी
  • कन्फर्म वापसी फ्लाइट की टिकट
  • बहरीन में होटल बुकिंग या परिवार और दोस्त का पता और जरूरी डिटेल।
  • आपके नाम से पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें कम से कम 1,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर राशि हो।

बहरीन में घूमने की जगह

बहरीन में अल फतेह ग्रैंड मस्जिद, बहरीन किला, अल अरीन वन्यजीव पार्क, बहारिन राष्ट्रीय संग्रहालय और मनामा का पारंपरिक बाब अल-बहरीन सूक घूमने लायक प्रमुख जगहें हैं। यहां दिलमुन वाटर पार्क, बहरीन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, बहरीन इंटरनेशनल सर्किट और बीच जैसे टूरिस्ट अट्रैक्शन पॉइंट हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement