Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी के इन 17 शहरों में नहीं मिलेगी शराब, सीएम मोहन यादव ने बताया पूरे राज्य में शराबबंदी का प्लान

एमपी के इन 17 शहरों में नहीं मिलेगी शराब, सीएम मोहन यादव ने बताया पूरे राज्य में शराबबंदी का प्लान

मोहन यादव ने बताया कि वह राज्य में शराबबंदी करना चाहते हैं। इसकी शुरुआत 17 धार्मिक शहरों से की गई है। धीरे-धीरे पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Jan 24, 2025 15:34 IST, Updated : Jan 24, 2025 16:53 IST
Mohan Yadav
Image Source : X/MOHANYADAV मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

गुजरात और बिहार के बाद मध्य प्रदेश में भी राज्य सरकार शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद शराबबंदी का पूरा प्लान बताया है। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे करके राज्य शराबबंदी की तरफ आगे बढ़े, इसलिए सरकार ने पहले चरण में 17 धार्मिक शहरों में हमेशा के लिए शराब की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आने वाले चरणों का प्लान विस्तार से नहीं बताया, लेकिन इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ साल में मध्य प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी हो सकती है।

लगभग एक दशक पहले बिहार में राज्य सरकार ने शराबबंदी करने का फैसला किया था। हालांकि, अभी भी बिहार शराब मुक्त राज्य नहीं बना है। यहां अवैध शराब की बिक्री के कई मामले सामने आते रहते हैं। कई मौकों पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत भी हुई है। बिहार की तुलना में गुजरात में बेहतर तरीके से शराबबंदी लागू की गई। यह राज्य देश के अग्रिणी राज्यों में से एक है।

नरसिंहपुर में किया था बड़ा ऐलान

गुरुवार (23 जनवरी) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में शराबबंदी पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा "मैं दोबारा बड़ा निर्णय कर रहा हूं। समाज में नशाखोरी की आदत खासकर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं। यह बड़ा कष्ट का विषय है। शराब से सामाजिक बुराई आती है इसलिए हमने संकल्प लिया है कि हमारे सरकार के माध्यम से 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू होगी। धार्मिक शहरों के अंदर शराब की दुकानों पर ताले लग जाएंगे।"

17 नगरों में पूर्ण शराबबंदी

मोहन यादव ने गुरुवार को कहा, "मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों और कस्बों में सभी प्रकार की शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी जाएगी। हमारे खिलाड़ी भी जानते हैं कि नशा, खासकर शराब का सेवन, परिवारों को बर्बाद कर देता है। हमारे राज्य के 17 धार्मिक शहरों और कस्बों में सभी प्रकार की शराब, चाहे वह देसी हो या विदेशी, पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी जाएगी और यहां मौजूद सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी।"

इन शहरों में बंद होंगी शराब की दुकानें

जिन 17 जगहों पर शराबबंदी की जाएगी, उनमें एक नगर निगम, छह नगर पालिका, पांच नगर परिषद और पांच ग्राम पंचायत हैं। इसके अलावा नर्मदा नदी के तट के दोनों किनारों पर पांच किलोमीटर के दायरे में पहले से लागू शराबबंदी नीति जारी रहेगी।

नगर निगम

उज्जैन 

नगर पालिका

दतिया

पन्ना
मंडला
मूलताई
मंदसौर
मैहर

नगर परिषद

ओंकारेश्वर
महेश्वर
मंडलेश्वर
चित्रकूट
अमरकंटक

ग्राम पंचायत

सलकानपुर
बरमान कलां
लिंगा
कुंडलपुर
बांदकपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement