Thursday, May 09, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज का चला बुलडोजर, क्या सच में शापित है बेलेश्वर मंदिर? 36 लोगों की हुई थी मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर मंदिर के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने सोमवार को अवैध निर्माण ढ़हा दिया। इसी मंदिर में बावली धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari
Updated on: April 03, 2023 11:32 IST
police reached with bulldozer at beleshwar temple - India TV Hindi
बेलेश्वर मंदिर में बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासन की टीम

मध्य प्रदेश: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में गुरूवार को रामनवनी के दिन बावड़ी की छत धंसने से हुए हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन अब पुरानी बावड़ी, कुएं, खुले नलकूपों की जानकारी जुटाने में लग गया है। नर्मदापुरम जिला प्रशाासन ने पुरानी बावड़ी, कुआ, खुले नलकूपों का सर्वें करा रहा है, जो असुरक्षित ढंग से बंद किए गए हैं। ताकि भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना ना हो।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देश के बाद सोमवार की सुबह पटेल नगर के निर्माणाधीन मंदिर और बावड़ी पर कार्रवाई की गई जिसमें भारी पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने निर्माणाधीन मंदिर के हिस्से को तोड़ने के साथ पुराने मंदिरों से मूर्तियों की शिफ्टिंग कर दी।  रविवार को ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को दो टूक कहा था कि इंदौर जैसी घटना अब कहीं नहीं होना चाहिए। बता दें कि जिस बावड़ी के धंस जाने से 36 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, उसे भी निगम पूरी तरह हमेशा के लिए बंद करेगा क्योंकि इस बावड़ी को अब शापित माना जा रहा है।

रामनवमी के दिन हुई इस बड़ी घटना के बाद नगर निगम की टीम सोमवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस के दल-बल के साथ अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची।  बताया जाता है कि एक स्थानीय निवासी ने मंदिर का नव निर्माण तोड़ने का विरोध किया तो उसे  पुलिस ने मौके पर लट्‌ठ मारकर भगा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया और कानून- व्यवस्था संभालने के लिए जूनी इंदौर, भंवरकुंआ, रावजी बाजार सहित चार थानों की पुलिस को तैनात किया गया ।अवैध निर्माण को हटाने के लिए पांच से अधिक पोकलेन मशीनों से कार्रवाई की गई।

बता दें कि बेलेश्वर मंदिर में गुरुवार को बावड़ी धंसने से करीब 36 लोगो की मौत हो गई थी और करीब 19 लोग घायल हो गए थे। इस बड़ी घटना ने अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन की नींद खोल दी है, जिसके बाद पूरी मुस्तैदी से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। 

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात 12 बजे ही प्रशासन की तरफ  से नोटिस चिपकाया गया था और जेसीबी मंगा लिए गए थे। फिर सोमवार की सुबह 6 बजे कारवाई शुरू कर दी गई। हर घर के आगे पुलिस मौजूद रही। पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवारें तोड़ी गई और फिर आम बावडी वाले मंदिर से मूर्तियों को हटाया गया है। 

ये भी पढ़ें:

हिस्ट्रीशीटर निकला बाइक पर लड़कियों को बैठाकर स्टंट करने वाला युवक, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार; VIDEO

बिहार: सासाराम में नहीं थम रही हिंसा, सुबह फिर सुनी गई धमाके की आवाज, इंटरनेट सेवा ठप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement