Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जब विधानसभा लॉबी में एकनाथ शिंदे और उद्धव का हुआ आमना-सामना, जानिए कैसा रहा दोनों का रिएक्शन, देखें Video

जब विधानसभा लॉबी में एकनाथ शिंदे और उद्धव का हुआ आमना-सामना, जानिए कैसा रहा दोनों का रिएक्शन, देखें Video

अहम बात यह रही कि पहले देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव को नमस्कार किया फिर अजित पवार ने मुस्कुराते हुए उनसे मिले, लेकिन इन दोनों के बीच चल रहे एकनाथ शिंदे मुंह फेरकर निकल गए।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Shakti Singh Published : Mar 10, 2025 04:02 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 05:23 pm IST
Uddhav thackrey eknath Shinde- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच की दूरियां सोमवार के दिन खुलकर सामने आ गईं। दोनों नेता महाराष्ट्र विधानसभा भवन की लॉबी में एक-दूसरे के सामने आए, लेकिन एकनाथ शिंदे मुंह फेरकर उद्धव के सामने से निकल गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दोनों के बीच अनबन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 

सोमवार को बजट सत्र के दौरान जब उद्धव ठाकरे विधानभवन की लॉबी में थे उसी दौरान सीएम फडणवीस अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को देखकर नमस्कार किया, लेकिन पीछे से आ रहे एकनाथ शिंदे ने ठाकरे को देखकर मुंह फेर लिया और आगे निकल गए। इसके बाद अजित पवार भी मुस्कुराकर उद्धव ठाकरे से मिले।

शिंदे-उद्धव के बीच अनबन के कारण शिवसेना टूटी

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे एक समय पर शिवसेना के सबसे अहम नेताओं में शामिल थे। उद्धव शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी राजनीति के गुर उनसे ही सीखे हैं। लंबे समय तक दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम किया, लेकिन बालासाहेब के निधन के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। ऐसे में जब उद्धव ने बीजेपी छोड़ शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई तो कुछ महीने बाद ही शिंदे बागी हो गए। पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ मिलकर उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली। वह मुख्यमंत्री बन गए और पार्टी के अधिकतर विधायक उनके साथ होने के चलते शिवसेना पार्टी उनकी हो गई। ऐसे में उद्धव गुट को शिवसेना यूबीटी नाम दिया गया। अब शिंदे की शिवसेना महायुति का हिस्सा है, जबकि उद्धव गुट महाविकास अघाड़ी के साथ है।

कुंभ के बाद उद्धव ने साधा था निशाना

महाकुंभ 2025 में एकनाथ शिंदे ने स्नान किया था। उनके डुबकी लगाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मराठी भाषा गौरव दिवस पर पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि गंगा में कई बार डुबकी लगाने से भी विश्वासघाती का टैग नहीं हटने वाला है। उन्होंने शिंदे का नाम लिए बिना कहा था "आप महाराष्ट्र को धोखा देते हैं और फिर डुबकी लगाते हैं। इससे किसी का पाप नहीं धुलता। गंगा में कई बार डुबकी लगाने के बाद भी विश्वासघाती होने का ठप्पा कैसे जाएगा?"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement