Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, दो बच्चों समेत तीन की मौत

महाराष्ट्र: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, दो बच्चों समेत तीन की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने नौ लोगों को कुचल दिया जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 23, 2024 09:03 am IST, Updated : Dec 23, 2024 09:28 am IST
पुणे में दर्दनाक हादसा- India TV Hindi
पुणे में दर्दनाक हादसा

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की आधी रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पुणे में फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे में धुत एक ड्राइवर अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नौ लोगों में से तीन की तो मौत हो गई है, छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। 

कहा जा रहा है कि ये हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुई जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है। 

देखें वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर परिवार थे जो अमरावती से यहां आये थे। जब ये सभी सड़क किनारे फुटपाथ पर गहरी नींद में सोए हुए थे तभी नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने इन सो रहे लोगों को कुचल दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर रात में कई लोग सो रहे थे, जिनमें से ज्यादातर मजदूर परिवार थे। उन्हें एक ट्रक ने कुचल दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वह शराब के नशे में था।"

(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement