Saturday, April 27, 2024
Advertisement

ठाणे में अस्पताल की लापरवाही, दूसरे परिवार को दिया कोरोना मरीज का शव

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कुछ दिन पहले लापता हुए एक कोविड-19 मरीज का मामला मंगलवार देर शाम सुलझ गया, जब पता चला कि उसका शव अस्पताल द्वारा किसी दूसरे परिवार को सौंप दिया गया था। 

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: July 08, 2020 8:12 IST
ठाणे में अस्पताल की लापरवाही, दूसरे परिवार को दिया कोरोना मरीज का शव- India TV Hindi
Image Source : AP ठाणे में अस्पताल की लापरवाही, दूसरे परिवार को दिया कोरोना मरीज का शव

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कुछ दिन पहले लापता हुए एक कोविड-19 मरीज का मामला मंगलवार देर शाम सुलझ गया, जब पता चला कि उसका शव अस्पताल द्वारा किसी दूसरे परिवार को सौंप दिया गया था। 

72 वर्षीय व्यक्ति के परिजनों ने रविवार देर रात कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था, क्योंकि मरीज अस्पताल से लापता हो गया था। मरीज को 29 जून को ग्लोबल हब कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग का शव दो दिन पहले कोपरी में एक परिवार को सौंप दिया गया था, जिसने जल्द ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार को गठित नगर निकाय की एक टीम द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कोपरी में उस परिवार के परिजन जीवित हैं और उसका एक कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।" 

अस्पताल ने कहा है कि दोनों रोगियों के इलाज के कागजात मिल गए थे, इसलिए यह गड़बड़ी हुई।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement