Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: स्कूटर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए जा रहा था शख्स, हैरान हो गए अधिकारी

महाराष्ट्र चुनाव: स्कूटर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए जा रहा था शख्स, हैरान हो गए अधिकारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि स्कूटर पर 1.5 करोड़ रुपये लिए जा रहा था।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 14, 2024 10:41 IST, Updated : Nov 14, 2024 11:16 IST
स्कूटर सवार से 1.5 करोड़ रुपये बरामद। (सांकेतिक फोेटो)- India TV Hindi
Image Source : PEXELS स्कूटर सवार से 1.5 करोड़ रुपये बरामद। (सांकेतिक फोेटो)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख धीरे-धीरे पास आ रही है। चुनावी आचार संहिता के बीच पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में कैश रकम भी जब्त की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राज्य के नागपुर जिले से। यहां पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया जो कि स्कूटर पर सवार हो कर 1.5 करोड़ रुपये लिए जा रहा था। स्कूटर पर इतनी बड़ी रकम देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए हैं। पुलिस ने इस बड़ी रकम को भी जब्त कर लिया है।

चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। इस मामले के बारे में चुनाव आयोग को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस को जब्त किए गए कैश से चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये 1.5 करोड़ रुपये चुनाव में किसी अवैध गतिविधि या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तो नहीं है।

कैसे पकड़ा गया शख्स?

नागपुर शहर के तहसील पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर के रहने वाले एक शख्स को बुधवार की रात रेगुलर चेकिंग के दौरान सेंट्रल एवेन्यू इलाके में रोका गया था। जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को शख्स स्कूटर की डिक्की में छिपा कर रखे गए 1.35 करोड़ रुपये मिले। इसके साथ ही शख्स के पास मौजूद बैग में 15 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान शख्स के जवाब अस्पष्ट थे जिस कारण से संदेह और बढ़ गया।

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को राज्य सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में एक साथ वोटिंग होगी। वहीं, वोटिंग के 3 दिनों बाद 23 नवंबर की तारीख को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी को स्टेज पर पुलिस ने दिया नोटिस, यहां-वहां फोन लगाते दिखे AIMIM नेता

चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- MVA बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement