Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र निकाय चुनाव Live: घंटों में टूटा BJP-AIMIM का गठबंधन, जानिए चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स

महाराष्ट्र निकाय चुनाव Live: घंटों में टूटा BJP-AIMIM का गठबंधन, जानिए चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों के बीच बन रहे समीकरण को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच गठबंधन की बता सामने आई, जो कुछ घंटे बाद ही टूट गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2026 07:57 am IST, Updated : Jan 09, 2026 08:41 am IST
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव

Maharashtra Municipal Elections Live: महाराष्ट्र में होने वाले महानगरपालिका चुनावों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। प्रचार अभियान अब अपने चरम पर है। वहीं, कई नए समीकरण भी बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच गठबंधन की बता सामने आई, जो कुछ घंटे बाद ही टूट गया। इसके अलावा, बीएमसी चुनाव में सबसे बड़ी चर्चा उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच हुआ गठबंधन है, जो मराठी वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने के लिए एक साथ आए हैं।

यहां इस चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स पढ़ें-

Maharashtra civic elections

Auto Refresh
Refresh
  • 6:34 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    नवी मुंबई महानगर पालिका चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

    नवी मुंबई महानगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया है। इस अवसर पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रविन्द्र चौहान ने कहा कि, हम नवी मुंबई का सर्वांगीण विकास करेंगे। इसी समय अंबरनाथ कांग्रेस के 12 नगरसेवकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। रविंद्र चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने आज बीजेपी ज्वाइन की है ताकि सत्ता के साथ रहकर क्षेत्र का विकास किया जा सके।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    एक्सपोज हो गई बीजेपी- सचिन सावंत

    कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, ''ये सभी पार्षद हमारे चुनाव चिन्ह पर जीत कर आए थे लेकिन बिना सदस्यता से इस्तीफा दिए ये बीजेपी में शामिल हो गए यह असंविधानिक है, गैर कानूनी है। हमने इन सभी को शो कॉज नोटिस दिया था। अब इन सभी के खिलाफ कानून के तहत इनकी सदस्यता रद्द करने के लिए हम प्रयास करेंगे। इस केस से बीजेपी एक्सपोज हो गई है। शिंदे सेना को सत्ता से बाहर रखने के लिए इन्होंने हमारे पार्षदों को ले लिया ये साबित हो गया है।''

  • 2:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस के 12 पार्षद भाजपा में हुए शामिल

    अंबरनाथ नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित जिन 12 पार्षदों को चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने के कारण कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था, वे अब औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने बुधवार देर रात यहां पार्टी कार्यालय में इस घटनाक्रम की घोषणा की और कहा कि यह कदम सत्ता की लालसा से नहीं बल्कि विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता से प्रेरित है।

  • 2:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस ने अंबरनाथ महानगर पालिका मामले में साधा निशाना

    कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने अंबरनाथ महानगर पालिका में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले पार्षदों को निलंबित कर दिया लेकिन सत्तारूढ़ दल अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा, जिससे उसका दोहरा रवैया साफ झलकता है। बीजेपी ने 20 दिसंबर को हुए निकाय चुनाव के बाद अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के साथ ‘अंबरनाथ विकास अघाड़ी’ के बैनर तले अंबरनाथ महानगर पालिका पर काबिज होने के लिए हाथ मिलाया था और सहयोगी शिवसेना को दरकिनार कर दिया था। 

  • 2:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हमारे पहले से ज्यादा कॉर्पोरेटर्स जीतेंगे और कामयाब होंगे'

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में नगर निगम चुनाव 2026 पर कहा,'हमारा अच्छा रहेगा और हमें यकीन है कि हमारे पहले से ज्यादा कॉर्पोरेटर्स जीतेंगे और कामयाब होंगे।'

  • 1:03 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    11 जनवरी को एक साथ सभा करेंगे राज-उद्धव ठाकरे

    11 जनवरी को शिवाजी पार्क पर राज और उद्धव ठाकरे की संयुक्त जनसभा होगी। 20 साल बाद दोनों भाई शिवाजी पार्क पर जनसभा को एकसाथ संबोधित करेंगे। इस जनसभा की टीजर जारी किया गया।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीजेपी में शामिल होने पर MNS नेता क्या बोले?

    बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर MNS नेता संदीप देशपांडे ने कहा, "मैं एमएनएस में हूं और पार्टी के मुंबई अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं। हम चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टी उम्मीदवारों के साथ काम कर रहे हैं और यथासंभव अधिक से अधिक सीटें जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

  • 9:59 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    AIMIM उम्मीदवारों से ओवैसी की अपील

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजी नगर में समर्थकों को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया। 48 पार्टी उम्मीदवारों की सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि चुनाव जीतना तो सिर्फ पहला कदम है, असली परीक्षा तो नतीजों के बाद शुरू होती है। उन्होंने आगे कहा, "चुनाव जीतने के बाद भी आपको वही रवैया बनाए रखना होगा जो चुनाव से पहले था मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हमारे पार्षदों में से जो भी चुनाव जीतेगा, मैं यहीं रुककर उनसे काम करवाऊंगा। मेरा प्रयास है औरंगाबाद में मजलिस को और भी मजबूत बनाना।"

  • 9:13 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    शिंदे गुट के प्रत्याशी हाजी सलीम कुरैशी पर हमला

    बीएमसी चुनाव में प्रचार के दौरान एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार हाजी सलीम कुरैशी पर जानलेवा हमला हुआ था। उन्हें स्कूटर पर बिठाकर उनके कार्यकर्ता अस्पताल ले आए। अस्पताल में इलाज जारी है। सलीम कुरैशी की हालत स्थिर है।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    जो राष्ट्रवादी मुसलमान हैं, हम उनके साथ: नितेश राणे

    महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, "मैं सभी मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं। जो राष्ट्रवादी मुसलमान हैं, हम उनके साथ हैं, लेकिन मैं दूसरों को बताना चाहता हूं कि मुंबई में जो भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, वे 15 जनवरी तक अपना सामान पैक करके चले जाएं, क्योंकि 16 जनवरी के बाद हम किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या को मुंबई में रहने नहीं देंगे। मैं यह खुली धमकी दे रहा हूं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मुंबई हम सभी हिंदुओं और राष्ट्रवादियों की है।

  • 8:08 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    सीएम फडणवीस ने जताई नाराजगी

     बीजेपी और AIMIM के बीच गठबंधन पर सीएम फडणवीस ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मंजूरी नहीं मिली है। इससे संगठन के अनुशासन का उल्लंघन हुआ है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement