Maharashtra Municipal Elections Live: महाराष्ट्र में होने वाले महानगरपालिका चुनावों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। प्रचार अभियान अब अपने चरम पर है। वहीं, कई नए समीकरण भी बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच गठबंधन की बता सामने आई, जो कुछ घंटे बाद ही टूट गया। इसके अलावा, बीएमसी चुनाव में सबसे बड़ी चर्चा उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच हुआ गठबंधन है, जो मराठी वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने के लिए एक साथ आए हैं।
यहां इस चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स पढ़ें-