Sunday, April 28, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16620 नए केस मिले, 50 मरीजों की हुई मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 14, 2021 21:23 IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16620 नए केस मिले, 50 मरीजों की हुई मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16620 नए केस मिले, 50 मरीजों की हुई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई। 

राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया। विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28% है। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,26,231 एक्टिव केस हैं। रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई। 

सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।

7 राज्यों में बढ़ा कोरोना

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और एक दिन में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2 लाख 10 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से 76.93 प्रतिशत उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं।

मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में 16,637 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,09,89,897 हो गई है। संक्रमण से उबरे नए लोगों में से 83.13 प्रतिशत छह राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 161 रोगियों की मौत हुई है। मौत के 84.47 प्रतिशत मामले छह राज्यों से आए हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। ये राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश राजस्थान, झारखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, मेघालय, दमन एवं दीव, दादरा एवं नागर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश हैं।

इस बीच, देश में अब तक लगभग 3 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 73,47,895 और दूसरी खुराक के तौर पर 42,95,201 टीके लगाए गए हैं जबकि अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 11,35,573 तथा दूसरी खुराक के तौर पर 73,32,641 टीके लगाए गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement