Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के जरिए 20 करोड़ रुपये मांगे

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के जरिए 20 करोड़ रुपये मांगे

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल करनेवाले ने 20 करोड़ रुपये की मांग की है और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 28, 2023 09:23 am IST, Updated : Oct 28, 2023 09:44 am IST
मुकेश अंबानी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई मुकेश अंबानी

मुंबई : देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देनेवाले ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की है और कहा है कि अगर वे पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।  सूत्रों ने बताया कि 27 अक्तूबर के दिन मुकेश अंबानी की ईमेल आईडी पर एक अज्ञात शख़्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

धमकी भरे ईमेल में लिखा था- “IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india” (अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।) इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

ऐसा नहीं है कि मुकेश अंबानी को पहली बार धमकी मिली है। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी गई थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement