Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, रविवार रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। रविवार रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी की बेकाबू रफ्तार डराने लगी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 26, 2021 22:55 IST
Night curfew imposed in Maharashtra amid COVID-19 case surge- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया।

मुंबई: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। रविवार रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू। बता दें कि महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस महामारी की बेकाबू रफ्तार डराने लगी है। संक्रमण के आने वाले नए मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोरोना के हालात पर समीक्षा के लिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को सभी संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों, एसपी और जिला अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए थे।

आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने रविवार रात से कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। 

ठाकरे को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, ‘‘मेरी इच्छा लॉकडाउन लागू करने की नहीं है। लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों पर क्षमता से अधिक भार पड़ने की आशंका पैदा हो गई है।’’ बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 36,902 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में इस दौरान 112 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई और 17,019 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। चार दिनों में राज्य में अब तक एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement