Friday, May 03, 2024
Advertisement

शिरडी साईं बाबा मंदिर आज से भक्तों के लिए खुला, दर्शन के लिए इन सख्त दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

कोरोना संकट के चलते 7 महीनों से बंद चल रहा शिरडी साईं बाबा मंदिर आज से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 16, 2020 10:23 IST
Shirdi Sai Baba- India TV Hindi
Image Source : FILE Shirdi Sai Baba

कोरोना संकट के चलते 7 महीनों से बंद चल रहा शिरडी साईं बाबा मंदिर आज से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। हालांकि दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत आगंतुकों को एक विशिष्ट समय स्लॉट के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद ही दर्शन अनुमति दी जाएगी। साथ ही मंदिर जाने वाले लोगों को गेट पर अपना कोविड-19 आरटी-पीसीआर का नेगेटिव परिणाम दिखाने की आवश्यकता है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार "हमें खुशी है कि सरकार ने हमें इतने महीनों बाद खोलने की अनुमति दी है। जो भक्त दर्शन करना चाहते हैं उन्हें 'दर्शन' के लिए टाइम-स्लॉट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। इसके साथ-साथ लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगा। आठ से दस वर्ष के बच्चों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने 16 नवंबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए राज्य में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया था।

मानक संचालन प्रक्रियाओं या एसओपी के भाग के रूप में, धार्मिक स्थानों के शासी निकाय भीड़ प्रबंधन और 65 से ऊपर के लोगों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर पर रहने की सलाह देंगे। हर भक्त के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

महाराष्ट्र में वर्तमान में 86,470 सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 16,12,314 वसूलियां और 45,914 मौतें हुई हैं। इस साल मार्च से राज्य भर में धार्मिक स्थान बंद रहे, जब केंद्र सरकार ने COVID-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement