Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक महिला ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल यहां चलती बस में एक महिला ने पहले तो नवजात बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसे कपड़े में लपेटकर खिड़की के बाहर फेंक दिया, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 16, 2025 09:53 am IST, Updated : Jul 16, 2025 09:53 am IST
woman gave birth to a child in a moving bus then threw it out of the window in parbhani police arres- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के परभणी में एक चलती बस में 19 वर्षीय महिला ने स्लीपर कोच में एक बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान उसने और उसका पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने नवजात बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलु रोड पर यह घटना घटी और जब इसका पता तब चला जब एक नागरिक ने यह देखा कि कपड़े में लपेटकर कुछ फेंका गया है। उन्होंने बताया कि रितिका ढेरे नाम की एक महिला, संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर बस में अल्ताफ शेख (जो खुद को उसका पति कह रहा था) उसके साथ पुणे जा रही थी।

बस में दिया बच्चे को जन्म, फिर खिड़की से फेंका बाहर

यात्रा के दौरान गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसी दौरान बस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। हालांकि दंपत्ति ने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया। इसके बाद स्लीपर बस चला रहे ड्राइवर ने सामने के शीशे में देखा कि कपड़े में लपेटकर कुछ खिड़की से बाहर फेंका गया है। जब इसे लेकर ड्राइवर ने पूछताछ की तो शेख ने बताया कि सफर के दौरान उसकी पत्नी को उल्टी हो गई थी, क्योंकि उसका जी मचला रहा था। इसके बाद वहां गश्त पर तैनात पुलिस की टीम ने बस का पीछा करना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने बस को रुकवाया और वाहन की प्रारंभिक जांच के बाद महिला और शेख को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दंपत्ति ने बच्चे को इसलिए फेंक दिया क्योंकि वो बच्चे का पालन-पोषण कर पाने में असमर्थ थे। बता दें कि बच्चे को खिड़की से बाहर फेंके जाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, ढेरे और शेख दोनों ही परभणी के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में पति पत्नी होने का दावा किया था, हालांकि इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज या प्रमाण वो पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि वह आगे इस घटना की जांच कर रही है।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement