Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, होम लोन पर नरम ब्याज दर आगे भी रहेगी जारी

घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, होम लोन पर नरम ब्याज दर आगे भी रहेगी जारी

नारेडको के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों को यथावत रखा है, जिससे होम लोन ग्राहकों को लाभ होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 05, 2021 11:18 IST
home buyers benefited, Low home loan interest rate regime to continue- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

home buyers benefited, Low home loan interest rate regime to continue

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों को यथावत रखने के निर्णय का स्वागत करते हुए रियल एस्टेट उद्योग ने कहा है कि होम लोन पर निचली ब्याज दरें जारी रहने से घरों की मांग में सुधार लाने में मदद मिलेगी। महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है। उद्योग ने तरलता की स्थिति सुधारने के लिए और कदम उठाने की मांग की। क्रेडाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन पटोडिया ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अपने नरम रुख को जारी रखा है। कोविड-19 महामारी के प्रभाव से निपटने को यह जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ईसीएलजीएस योजना में संशोधन तथा बैंकों को स्पष्ट निर्देश कि वे रियल एस्टेट जैसे श्रम गहन क्षेत्रों को कर्ज उपलब्ध कराएं। यह आज समय की जरूरत है। नारेडको के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों को यथावत रखा है, जिससे होम लोन ग्राहकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के मद्देनजर यह कदम उठाया है, लेकिन इससे होम लोन ग्राहकों को फायदा होगा।

टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने मौद्रिक नीति को एक अच्छी खबर करार दिया। सीबीआरई के चेयरमैन एवं सीईओ, भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका अंशुमान मैगजीन ने कहा कि रिजर्व बैंक के नरम रुख से घर खरीदारों की धारणा को कायम रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेपो दर और रिवर्स रेपो दर को यथावत रखा गया है, जिससे बैंक और एनबीएफसी घर खरीदारों को कम दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे जिससे उद्योग की मांग सुधारने में मदद मिलेगी।

नाइट फ्रैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि कंपनियों के साथ परिवारों को भी तत्काल मौद्रिक समर्थन उपलब्‍ध कराने की जरूरत है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने मौद्रिक नीति को घर खरीदारों की दृष्टि से सकारात्मक बताया। इंडिया सॉथबे इंटरनेशनल रियल्टी के सीईओ अमित गोयल ने कहा कि नीतिगत समीक्षा से स्पष्ट है कि होम लोन पर ब्याज दरें ऐतिहसिक निचले स्तर पर बनी रहेंगी। पोद्दार हाउसिंग के प्रबंध निदेशक रोहित पोद्दार ने कहा कि रिजर्व बैंक की नीति बाजार के अनुमानों के अनुरूत रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मांग बढ़ने से ही उद्योगों को बल मिलेगा और इस समय जरूरत है कि कोविड का टीका तेजी से लगाया जाए। हाउसिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर के समूह सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला उम्मीद के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के नियामक को राष्ट्रीय आवास बैंक को मौद्रिक समर्थन की घोषणा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आई गिरावट

यह भी पढ़ें: Reliance Jio और airtel ग्राहकों को मिलेगा फायदा, कंपनियों ने किया ये ऐलान

यह भी पढ़ें: चेतावनी! स्‍कूटर-मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, इस तरह का हेलमेट लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच रोजगार के लिए नई उम्मीद, एक साल में 1.7 लाख लोगों को मिली नौकरी

यह भी पढ़ें: COVID relief package: सरकार दे रही है राहत, मई में 55 करोड़ लोगों को मिली मदद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement