
पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने जालंधर में एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमले का दावा किया है। इस हमले का दावा उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर किया। शहजाद भट्टी ने कहा, जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ है, उसके चारों ओर के साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर वहां इनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम लगातार हमले करते रहेंगे।
बीते दिन अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में तेज धमाका हुआ, जिससे आस-पास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। शनिवार तड़के हुए इस ब्लास्ट में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। इस धमाके का कनेक्शन पाकिस्तान के आईएसआई आतंकी समूह से हो सकता है, ऐसा पुलिस को शक है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई थी।
जालंधर में ग्रेनेड हमले का वीडियो
बता दें कि पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए, उसके बाद हुए इस ब्लास्ट की ताजा घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपियों को लेकर पंजाब आ रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बिहार से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, इनके ठिकानों की जानकारी भी मिली है। तीनों युवक बिहार से उस वक्त गिरफ्तार किए गए जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे। भुल्लर ने बताया कि बीते सात मार्च को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें दो आरोपी पकड़े गए थे और उनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। जांच के दौरान तीन युवकों के नाम सामने आए- कर्ण, मुकेश और साजन।
ये भी पढ़ें-
पंजाब सरकार का फैसला, डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के 7 साथियों के खिलाफ NSA एक्सटेंड नहीं करेगी
झारखंड को भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया अपडेट