पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजर अब भारत के छोटे बच्चों पर है। वह साजिश के तहत भारत के बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा है। पठानकोट पुलिस ने 15 साल के बच्चे को जासूसी के आरोप में पकड़ा है। वह पिछले एक साल से पाकिस्तान में आईएसआई के हैंडलरों को भारत की सूचनाएं दे रहा था। पकड़े गए बच्चे के साथ-साथ पंजाब के और बच्चे भी आईएसआई के साथ जुड़े हुए हैं। पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में इस बारे नें सूचित किया गया है। पकड़ा गया युवक साम्बा (जम्मू) का रहने वाला है।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान जो कि अपनी नापाक हरकतों के कारण भारत में कई तरह के ऐसे काम कर रहा है जिससे वह भारत को नुकसान पहुंचा सके, अब उसकी नजर भारत के छोटे-छोटे बच्चों पर है। इसके चलते पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी की ओर से भारत के छोटे बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट में उस समय देखने को मिला जब पठानकोट पुलिस की ओर से एक 15 साल के नाबालिग बच्चे को काबू किया गया जो कि पिछले 1 साल से पाकिस्तान की इसी एजेंसी के संपर्क में था। वह खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसके मोबाइल से काफी कुछ बरामद हुआ है।
कई जिलों में छोटे बच्चे ISI के संपर्क में
फिलहाल बता दें यह 15 साल का बच्चा जम्मू के सांबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। इसको पकड़कर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के और भी कई जिलों में छोटे बच्चे आईएसआई के संपर्क में है। इसके चलते पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में इसकी सूचना दे दी गई है ताकि समय रहते इन बच्चों को पकड़ा जा सके और भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को ना मिल सके।
अब तक पुलिस को क्या पता लगा?
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी पठानकोट ने बताया कि जिस बच्चे को पकड़ा गया है उसकी उम्र 15 साल है। वह पाकिस्तान में आईएसआई के संपर्क में था। उससे काफी जानकारी प्राप्त हुई है कि किस तरह ये जानकारी पाकिस्तान को देता था। इसके साथ पंजाब के और भी बच्चे जुड़े हुए हैं जिसको लेकर पूरे पंजाब के अलग-अलग जिलों में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही वह बच्चे भी पुलिस की हिरासत में होंगे। (रिपोर्ट: गुरदेव सिंह जोहल)
ये भी पढ़ें- AAP सरपंच की हत्या के बाद CM सख्त, भगवंत मान ने DGP से फोन पर की बात