Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. AAP सरपंच की हत्या के बाद CM सख्त, भगवंत मान ने DGP से फोन पर की बात

AAP सरपंच की हत्या के बाद CM सख्त, भगवंत मान ने DGP से फोन पर की बात

अमृतसर में आप सरपंच की हत्या के बाद सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से फोन पर बात की है। उन्होंने सरपंच की हत्या मामले की अपडेट ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Amar Deep Published : Jan 05, 2026 02:10 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 02:10 pm IST
सीएम ने डीजीपी से फोन पर की बात।- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम ने डीजीपी से फोन पर की बात।

पंजाब के अमृतसर में हाल ही में आम आदमी पार्टी के एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम भगवंत मान ने सरपंच की हत्या को लेकर डीजीपी गौरव यादव से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी से हत्या के मामले की पूरी अपडेट ली। सीएम भगवंत मान ने डीजीपी को इस मामले में दोषियों की जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

गोली मारकर की गई थी हत्या

बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता और गांव के सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक तरनतारन जिले के वलटोहा गांव के रहने वाले जर्मल सिंह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहीं पर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें करीब से गोली मार दी। आरोपियों ने जर्मल सिंह के सिर में सटाकर गोली मारी थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा ने हत्या के इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा का कहना है कि आप के ही एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे यह पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर घटना का सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए लिखा, ‘‘अमृतसर में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच की हत्या का भयावह वीडियो। पंजाब में इससे ज्यादा बेशर्मी की कोई बात नहीं हो सकती। अपराधी कानून से बिल्कुल भी नहीं डरते और अपना चेहरा तक नहीं छुपाते।’’ 

यह भी पढ़ें-

एक्सीडेंट के दर्द से परेशान मरीज ने किया सुसाइड, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग; मचा हड़कंप

धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष, पथराव में दो घायल, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement