Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष, पथराव में दो घायल, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष, पथराव में दो घायल, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

धुले में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 05, 2026 10:35 am IST, Updated : Jan 05, 2026 12:26 pm IST
गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो पक्षों में विवाद। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो पक्षों में विवाद।

धुले: महाराष्ट्र के धुले शहर से एक बड़ी और तनावपूर्ण खबर सामने आ रही है। यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारे की गद्दी और उसके कब्जे को लेकर दो गुटों में बीती रात हिंसक झड़प हो गई। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि गुरुद्वारा परिसर में जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना की मुख्य वजह पूर्व प्रमुख बाबा धीरज सिंह खालसा की हत्या से जुड़ी बताई जा रही है। सिख समुदाय का आरोप है कि बाबा धीरज सिंह की हत्या के पीछे बाबा रणवीर सिंह का हाथ है, जिन्होंने पिछले दो दिनों से गुरुद्वारे पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इसी तनाव के बीच कल रात गुस्साए लोग जब गुरुद्वारे पहुंचे, तो अंदर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पथराव शुरू हो गया।

आरोपी को हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार, स्थिति को बिगड़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबा रणवीर सिंह और उनके सात साथियों को देर रात हिरासत में ले लिया है। धुले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुरुद्वारा परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है और मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

एएसपी अजय देवरे ने बताया, "आज धुले स्थित गुरु नानक सभा गुरुद्वारा में, प्रमुख पद को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। कई शिकायतकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने बयान दर्ज कराए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोग घटना के वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उन्हें प्रसारित कर रहे हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों या अपुष्ट फुटेज पर विश्वास न करें। झूठी या भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" (इनपुट- उबैद कादरी)

यह भी पढ़ें- 

बेंगलुरु में धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी, हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई शिकायत

ठंड की चपेट उत्तर भारत, इन राज्यों में बर्फबारी के आसार; इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement