Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर जेट 'तेजस' क्रैश, युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था

राजस्थान के जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर जेट 'तेजस' क्रैश, युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था

बताया जा रहा है कि हवा में लहराता हुआ फाइटर जेट तेजस जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।

Reported By : Manish Bhattacharya, Manish Prasad Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 12, 2024 14:49 IST, Updated : Mar 12, 2024 15:05 IST
हादसे में हेलीकॉप्टर...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हादसे में हेलीकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया है। यह फाइटर जेट युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था। हादसे में फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। बता दें कि जैसलमेर के पास पोकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के युद्धाभ्यास में मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि हवा में लहराता हुआ तेजस जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।

हादसे का वीडियो आया सामने-

दोनों पायलट सुरक्षित

फाइटर जेट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे। घटनास्थल के आसपास जैसे ही वहां फाइटर जेट के क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement