Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. श्मशान में चिता छोड़कर भागे लोग, घंटों बाद हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार; जानें क्यों हुआ ऐसा

श्मशान में चिता छोड़कर भागे लोग, घंटों बाद हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार; जानें क्यों हुआ ऐसा

राजस्थान के सीकर जिले में एक अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद लोगों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। काफी देर के बाद हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को समाप्त किया गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 10, 2025 01:37 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 01:53 pm IST
हेलमेट लगाकर किया अंतिम संस्कार।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हेलमेट लगाकर किया अंतिम संस्कार।

सीकर: जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के कंचनपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को भागने पर मजबूर कर दिया। यहां गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से मौके पर हड़कंप मच गया। मधुमक्खियों के हमले में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 को गंभीर हालत में श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला

जानकारी के अनुसार, गांव के माधो सिंह शेखावत (80) के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान शव को चिता पर रखा गया। इसी दौरान कुछ लोग श्मशान में रखी लकड़ियां लेने गए। तभी मुख्य गेट के पास पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद श्मशान घाट में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन चारों ओर 6 फीट ऊंची दीवार होने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल सके और मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए।

मधुमक्खियों के हमले से 25 लोग घायल

ग्रामीणों ने बताया कि कई युवाओं ने श्मशान की दीवार फांदकर अपनी जान बचाई, लेकिन जो लोग दीवार नहीं फांद सके, वह मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मधुमक्खियों के हमले के कारण लोग शव को चिता पर छोड़कर भाग गए। करीब डेढ़ घंटे बाद कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और हेलमेट पहनकर, शरीर को कपड़ों से ढककर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। बरहाल अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से श्मशान घाट में मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। (इनपुट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें- 

एमपी में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 7 की मौत; 14 घायल

भाजपा नेता पर हिरण के शिकार का आरोप, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement