
देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। इसके चलते तेज हवाएं, आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन से बादल बने हुए हैं। शुक्रवार को कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इसके बाद से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है।
छाए रहेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को आसमान साफ रहेगा।
UP के कई जिलों में लू का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अब आंधी बारिश का दौर खत्म हो गया है। प्रदेश के लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू (Heat Wave) का असर रहेगा। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
राजस्थान के कई जिलों में बढ़ेगा तापमान
राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। रविवार को कोटा में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजस्थान के बाड़मेर, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, भीलवाड़ा और कोटा में तापमान और बढ़ेगा। इस दौरान लू चलने का भी अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर के इन जिलों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। कश्मीर के कुपवाड़ा, मुजफ्फराबाद, बांदीपोरा, बारामुल्ला, गंदेरबल, किश्तवाड़, रामबन और बड़गांव समेत अन्य इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया। इस बीच, पुंछ, मीरपुर, राजौरी, अनंतनाग, जम्मू, उधमपुर, कठुआ और रियासी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।