झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के घूम चक्कर क्षेत्र में दीपावली की रात एक डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, झाझड़ निवासी व्यापारी रामनिवास सैनी दीपावली पूजन के बाद रात करीब 7:20 बजे अपना अनुष्का डिपार्टमेंटल स्टोर बंद कर घर लौट गए थे। कुछ देर बाद ही दुकान में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग फैल गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पड़ोसियों ने दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की
पड़ोसियों ने धुआं उठता देख तुरंत दुकान का ताला तोड़कर अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और बड़ी समझदारी दिखाते हुए आग को पास की दुकानों तक फैलने से रोक दिया।
आगजनी के चलते व्यापारी को भारी नुकसान
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि आग में किराना व अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। दिवाली के मौके पर हुए इस हादसे से व्यापारी की आंखों में आंसू आ गए।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
कश्मीर के धार्मिक शिक्षण संस्थान में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे छात्र; VIDEO आया सामने
छोटी दिवाली पर घर नहीं आई पत्नी, युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, सिर्फ राख और हडि्डयां ही बचीं