Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बकरियां चराने गया युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरा, शव निकालने के लिए 72 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

बकरियां चराने गया युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरा, शव निकालने के लिए 72 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

राजसमंद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। बकरियां चराने गए एक 13 वर्षीय युवक गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को निकालने के लिए 72 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 03, 2024 12:13 pm IST, Updated : Jun 03, 2024 12:15 pm IST
कुएं से युवक के शव निकालने के प्रयास जारी- India TV Hindi
Image Source : ANI कुएं से युवक के शव निकालने के प्रयास जारी

राजस्थान के राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 13 वर्षीय लड़के के शव को कुएं से निकालने के लिए 72 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर मोजूद है और रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की एक टीम कुएं से पानी को बाहर निकालने में लगी हुई है, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालरा गांव निवासी ललित सिंह (13) शुक्रवार दोपहर को उस समय कुएं में गिर गया था, जब वह कनवास छापरी गांव में बकरियां चराने गया था। उन्होंने बताया कि ललित के साथ गए बच्चों ने उसके नाना गणेश सिंह को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

कुएं में पानी का रिसाव 

थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, "13 वर्षीय लड़का कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। एसडीआरएफ की टीम शव को निकालने के लिए अभियान चला रही है। अभियान में सबसे बड़ी परेशानी कुएं में लगातार पानी का रिसाव है।" उन्होंने बताया कि कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने राजसमंद से नागरिक सुरक्षा की छह सदस्यीय टीम बुलाई। थानाधिकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement