Karwa Chauth Bhajan Lyrics: करवा चौथ का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। साल 2025 में 10 अक्टूबर को करवा चौथ है। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं दिन के समय महिलाएं इस दिन भजन-कार्तन करके माता करवा और शिव-पार्वती के प्रति श्रद्धा-भक्ति व्यक्त करती हैं। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि आपको करवा चौथ के दिन कौन-कौन से भजन गाने चाहिए।
चौथ मां की महिमा है निराली
चौथ मां की महिमा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली
चौथ मां की महिमा है निराली
मैया मेरी बिंदिया अमर रखना मैया
मेरी मांग मोतियों से भरना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली मैया
मेरा चुड़ला अमर रखना मैया
मेरी महंदी लाल रखना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली मैया
मेरी पायल अमर रखना मैया
मेरे बिछुआ अमर रखना मैया
मेरी महावर लाल रखना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली
मैया सबकी जोड़ी अमर रखना मैया
सबके सिर पर हाथ रखना मैया
तेरी पूजा है निराली सुहाग वर मैया देने वाली
Chauth Maa Ki Mahima Hai Nirali Bhajan Lyrics
गाओ गाओ मंगल गीत
गाओ गाओ मंगल गीत के आज करवा चौथ है
वर मांगो अमर हो सुहाग खुल जाये अपने भाग
काम होना पिया जी के प्रीत के आज करवा चौथ है
अर्क करो और दीप जलाओ गोरी के आछात से
सिंदूर चढ़ावो दही पतासा के भोग लगावो कही
शुभ घडी जाए ना बीत के आज करवा चौथ है
मांगो असीस खिले घर आँगन देखु जहा
बस देखु मैं साजन गाड़ी कर दो ऐसी प्रीत हैं
के आज करवा चौथ है गाओ गाओ मंगल गीत के आज करवा चौथ है
Gao Gao Mangal Geet Bhajan Lyrics PDF
करवा चौथ का दिन आया
करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है।।
मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको। दुआएं मांगे कंगना, मेरे साजना।।
मेरे हाथों में संग मेहंदी के, रंग तेरा सजता।
चाँद जो देखूं छलनी के पीछे, चेहरा तेरा दीखता।।
मेरे साजना, मेरे साजना, मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको।
दुआएं मांगे कंगना, मेरे साजन।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी, तेरे नाम की मेहंदी रचाई।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी, तेरी याद की बिंदिया लगाईं।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी, तेरे नाम की मेहंदी रचाई।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी, तेरी याद की बिंदिया लगाईं।।
मेरे साजना, मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको।
दुआएं मांगे कंगना, मेरे साजना।। करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं, मैं सातों जनम तुझे पाऊं।
जब जब धरती पे आऊं, तेरी ही दुल्हन बन जाऊं।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं, मैं सातों जनम तुझे पाऊं।
जब जब धरती पे आऊं, तेरी ही दुल्हन बन जाऊं।।
मेरे साजना, मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको।
दुआएं मांगे कंगना, मेरे साजना।।
करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है।।
Karwa Chauth Ka Din Aaya Bhajn Lyrics Download
करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना
करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना करवा चौथ माता मेरी विनती सुनना
अमर हमारा सुहाग रखना
अमर हमारा सुहाग रखना।
टिका तो मेरे माथे की शोभा झुमका तो मेरे कानो की शोभा
मोती भरी मांग अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना।
हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना।
हरवा तो मेरे गले की शोभा चुड़ला तो मेरे हाथों की शोभा
हाथों की मेहँदी अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना।
पायल तो मेरे पेरो की शोभा बिछुआ तो मेरे ऊँगली की शोभा
पेरो की महावर अमर रखना अमर हमारा सुहाग रखना।
पति हमारे सेजो की शोभा
तारो जड़ी चुनरी मेरे सिर पे रखना अमर हमारा सुहाग रखना।