Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. हनुमान जी का वो मंदिर गिनीज बुक में है जिसका नाम, जानें क्या रिकॉर्ड है इसके नाम

हनुमान जी का वो मंदिर गिनीज बुक में है जिसका नाम, जानें क्या रिकॉर्ड है इसके नाम

भारत के गुजरात राज्य के जामनगर शहर में एक ऐसा हनुमान मंदिर है जिसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। आज हम आपको इसी मंदिर के बारे में अपने इस लेख में जानकारी देंगे।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Mar 05, 2025 11:47 IST, Updated : Mar 05, 2025 12:07 IST
Bala Hanuman Mandir
Image Source : FILE बाला हनुमान मंदिर

भारत समेत दुनिया भर में भगवान राम और उनके परम भक्त हनुमान जी के कई मंदिर हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक है गुजरात के जामनगर में स्थित बाला हनुमान मंदिर। बड़ी संख्या में लोग प्रतिवर्ष इस मंदिर में आते हैं। यह मंदिर राम जी और हनुमान जी के भक्तों के लिए बेहद खास महत्व रखता है। इस मंदिर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जिसके कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। 

बाला हनुमान मंदिर 

जामनगर में स्थित बाला हनुमान मंदिर की स्थापना 1963-64 में हुई थी। इस मंदिर का निर्माण कार्य प्रेमभिक्षुजी महाराज ने करवाया था। भारत के साथ ही विदेशों के श्रद्धालु भी इस मंदिर में आते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस मंदिर का नाम दर्ज है। 

इस वजह से बाला हनुमान मंदिर के नाम है दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाला हनुमान मंदिर की स्थापना के बाद 1 अगस्त 1964 से यहां राम नाम का जप शुरू हुआ था। सुबह-शाम और दिन-रात इस मंदिर में राम नाम का जप चलता है। किसी भी समय राम नाम जप बंद नहीं होता। 1964 से अभी तक बाला हनुमान मंदिर में राम नाम का जप चल रहा है और इसीलिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज है। दुनिया में कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां इतने लंबे समय तक जप चला हो। राम नाम के निरंतर जप के कारण इस मंदिर का वातावरण भी बेहद सकारात्मक और ऊर्जादायक लगता है।  

बाला हनुमान मंदिर में दर्शन का समय

बाला हनुमान मंदिर में वैसे तो हर समय दर्शन किए जा सकते हैं, लेकिन सुबह 6 बजे मंगला दर्शन के लिए यहां भारी संख्या में लोग आते हैं। इसके बाद 6 बजक 30 मिनट पर श्रृंगार दर्शन होते हैं और 7 बजे मंगला आरती की जाती है। इसके बाद दोपहर 12 बजे राज भोग दर्शन होते हैं। शाम को 7 बजे संध्या आरती की जाती है और 10 बजे शयन दर्शन के लिए भी लोग यहां आते हैं। राम और हनुमान जी की पूजा विधिपूर्वक पुजारियों के द्वारा होती है और इस दौरान लगातार राम नाम का जप भी चलता रहता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

Grahan 2025: मार्च में लगेंगे दो ग्रहण, इन 5 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान, बढ़ सकती हैं परेशानियां

सूर्य 4 मार्च से गुरु के नक्षत्र में करेंगे गोचर, इन 3 राशियों को शिक्षा और करियर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement