Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Numerology 11 Jaunuary 2024: मूलांक 8 वालों का कोई अधूरा काम हो सकता है पूरा, यहां पढ़िए अपना आज का अंक ज्योतिष

Numerology 11 Jaunuary 2024: मूलांक 8 वालों का कोई अधूरा काम हो सकता है पूरा, यहां पढ़िए अपना आज का अंक ज्योतिष

Numerology 11 January 2024: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (11 जनवरी 2024) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jan 11, 2024 6:30 IST, Updated : Jan 11, 2024 16:48 IST
Numerology 11 January 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Numerology 11 January 2024

Numerology 11 Jaunuary 2024: अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान होता है जिसमें सिर्फ अंकों की मदद से व्यक्ति के भूत और भविष्य की जानकारी मिल जाती है। साथ ही उसका स्वभाव भी इससे पता किया जा सकता है। हिंदी में इसे अंक शास्त्र और अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी नाम से जाना जाता है। अंकशास्त्र यानी कि Numerology एक प्राचीन अध्ययन है जो आपके जीवन की विभिन्न संख्याओं, नंबर कॉम्बिनेशन से हमें कई दिलचस्प बातें पता चलती हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से कि जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 11 जनवरी 2024 का दिन।

  • मूलांक-1 आज आप किसी दोस्त के घर दावत पर जायेंगे, जहां आपकी अन्य लोगों से मुलाकात होगी।

  • मूलांक-2 आप किसी वजह से उलझन में होंगे, जिसे आप अपनी माता से शेयर कर सकते हैं।

  • मूलांक-3 आज आप अपने जीवनसाथी के साथ भविष्य की प्लानिंग करेंगे और अच्छा समय बिताएंगे।

  • मूलांक-4 आज आप घर के सदस्यों के लिए शॉपिंग कर सकते हैं, सभी लोग आपसे खुश होंगे।

  • मूलांक-5 आज आपके मन में पॉजिटिविटी बनी रहने से हर मुश्किल को आसान कर देंगे।

  • मूलांक-6 आज किसी सामान को खरीदने की इच्छा पूरी होगी, आपकी ख़ुशी में चार चांद लग जाएंगे।

  • मूलांक-7 किसी इम्पोर्टेन्ट काम की वजह से आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है।

  • मूलांक-8 आज आपका कोई अधूरा काम पूरा होने से मन में उत्साह बढ़ जाएगा।

  • मूलांक-9 आज आपका समय माता-पिता के साथ बीतेगा, घर पर आप स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाएंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Ramayan: संजीवनी बूटी ले जाते समय हनुमान जी को लगा था तीर, अयोध्या में गिरे थे इस जगह पर, जानिए फिर क्या हुआ

Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी? डेट को लेकर यहां कंफ्यूजन करें दूर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement