Friday, April 26, 2024
Advertisement

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट के लिए मिताली राज ने की है कुछ ऐसी तैयारी

दुनिया भर में महिला के टेस्ट मैच बेहद कम होते हैं और 38 साल की मिताली ने 12 साल के अपने करियर में अब तक सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट 2014 में खेला था। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: June 16, 2021 9:45 IST
Mithali Raj, sports, cricket, India - India TV Hindi
Image Source : GETTY Mithali Raj

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पहले क्रिकेट के लंबे प्रारूप में बेहतर तैयारी के लिए उन्होंने अन्य क्रिकेटरों की सलाह ली। दुनिया भर में महिला के टेस्ट मैच बेहद कम होते हैं और 38 साल की मिताली ने 12 साल के अपने करियर में अब तक सिर्फ 10 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट 2014 में खेला था। 

मिताली ने मैच की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 की तुलना में कम टेस्ट खेले हैं, मैं अधिक टेस्ट मैच खेलना पसंद करती। मैं इस बारे में नहीं सोच रही कि इस प्रारूप के हिसाब से मेरे खेल में सुधार हुआ है या नहीं लेकिन मैंने तैयारी पहले की तरह ही की है।’’ 

यह भी पढ़ें- आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी स्पिनर अंकित चव्हाण पर से बीसीसीआई ने हटाया बैन

उन्होंने कहा, ‘‘और संभवत: कई अन्य क्रिकेटरों से बात की, जानने का प्रयास किया कि वे लंबे प्रारूप की तैयारी कैसे करते हैं जिससे मुझे इस टेस्ट मैच की तैयारी में मदद मिली।’’ मिताली ने कहा कि वह नहीं चाहती कि युवा खिलाड़ियों पर अपेक्षाओं को बोझ पड़े और उन्हें सलाह देंगी कि अपने खेल को लुत्फ उठाएं। 

कप्तान ने कहा, ‘‘हम उन्हें बताएंगे कि लंबे प्रारूप में कैसे खेला जाता है और स्पष्ट तौर पर जो पदार्पण कर रहा है, आप उस पर अपेक्षाओं और जिम्मेदारियों का दबाव नहीं डालना चाहते।’’ मिताली ने भविष्य में बायलेटरल सीरीज में तीनों प्रारूपोंके मुकाबले का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर टेस्ट मैच शुरुआत हैं। 

भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा। मिताली ने कहा कि आधुनिक क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि इस प्रारूप में खिलाड़ी के कौशल की परीक्षा होती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम टी20, वनडे खेलते हैं, क्या पता आगामी वर्षों में शायद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी आयोजन हो, आप कुछ नहीं कह सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह सिर्फ शुरुआत है, उम्मीद करते हैं कि बायलेटरल सीरीज जारी रहेंगी जहां तीनों प्रारूपों के मुकाबले होंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मिली जीत के बावजूद न्यूजीलैंड को भारत से मिलेगी कड़ी टक्कर- गैरी स्टीड

मिताली ने कहा कि लाल गेंद से आदी होने के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अधिक से अधिक सत्र में अभ्यास किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम टेस्ट मैच और श्रृंखला को लेकर उत्सुक हैं। हां, हम पिछली बार 2017 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले थे। यह टीम के लिए अच्छा अनुभव था और अधिकांश खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थीं, इसलिए उनके पास अनुभव है। साथ ही पहली बार श्रृंखला के लिए अंक होंगे इसलिए स्पष्ट तौर पर यह रोमांचक सीरीज होगी और हम इसे लेकर उत्सुक हैं। ’’ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement