Thursday, May 02, 2024
Advertisement

अक्षर पटेल ने बताया इस खास प्लान के चलते वह कर पाए इंग्लैंड को 112 रन पर ढेर

पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में ही आउट हो गयी। भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 24, 2021 23:06 IST
Axar Patel said that due to this special plan, he was able to score England for 112 runs- India TV Hindi
Image Source : BCCI Axar Patel said that due to this special plan, he was able to score England for 112 runs

अहमदाबाद। अपने दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने बुधवार को यहां गुलाबी गेंद से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG 3rd Test, Day 1: अक्षर की फिरकी के बाद चला रोहित का बल्ला, भारत 99/3

पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में ही आउट हो गयी। भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं। 

पटेल ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए। मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था। चेन्नई में गेंद ‘स्किड’ नहीं कर रही थी लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज LBW आउट हुए।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : बेन स्टोक्स ने मैच के दौरान गेंद पर किया लार का इस्तेमाल, अंपायर ने दी वॉर्निंग

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही रक्षात्मक रवैया नहीं अपना रहे थे जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली। 

पटेल ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट अधिक होने के कारण उसका प्रभाव टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गये हैं। इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, डे नाइट टेस्ट में भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

उन्होंने कहा,‘‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप और रिवर्स स्वीप कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement