Friday, April 19, 2024
Advertisement

कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स की निराशाजनक शुरुआत, 17 साल पहले माइकल वॉन के साथ हुआ था ऐसा

अपने घर में पहले मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में साल 2003 के बाद यह दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी की कप्तानी में के पहले ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 13, 2020 13:04 IST
Ben Stokes, debut as captain, Michael Vaughan, England, west Indies, south Africa, cricket, india- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली मेजबान इंग्लैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान जो रूट नहीं खेल रहे थे, जिसकी वजह से स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया गया है। जो रूट अपने निजी कारणों से पहले टेस्ट से बाहर हैं क्योंकि वह दूसरी बार पिता बने हैं और इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे।

अपने घर में पहले मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में साल 2003 के बाद यह दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी की कप्तानी में के पहले ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले कप्तान के तौर पर वॉन के नेतृत्व में इंग्लैंड को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड का यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ था। 

माइकल वॉन को साल 2003 में नासिर हुसैन के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 204 रन ही बना सकी। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने 318 रनों का स्कोर खड़ा किया और 114 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

वहीं दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और इंग्लैंड को 313 रनों पर समेट दिया जिसके कारण टीम को टीम को पांचवे दिन के पहले ही सेशन में बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया।

वेस्टइंडीज को इस मैच में 200 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने जर्मेन ब्लैकवुड (95) की दमदार पारी से 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement