Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चाहर और किशन की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली ‘भारत ए’ टीम में हुई एंट्री

चाहर और किशन की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली ‘भारत ए’ टीम में हुई एंट्री

तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ईशान किशन भारत ए टीम के चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका जायेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published : Nov 21, 2021 04:55 pm IST, Updated : Nov 21, 2021 04:55 pm IST
चाहर और किशन की दक्षिण...- India TV Hindi
Image Source : GETTY चाहर और किशन की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली ‘भारत ए’ टीम में हुई एंट्री

Highlights

  • प्रियांक पांचाल की अगुवाई में साउथ अफ्रीका दौर की शुरुआत 23 नवंबर से होगी।
  • भारत की ए टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की सीरीज खेलेगी।
  • दीपक चाहर और ईशान किशन इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच के लिए कोलकाता में हैं।

कोलकाता। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ईशान किशन भारत ए टीम के चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका जायेंगे। गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अगुवाई में इस दौर की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। भारतीय टीम दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जिसके सभी मुकाबले ब्लोमफोंटेन में खेले जायेंगे।

चाहर और ईशान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए कोलकाता में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद वे 23 नवंबर को ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हां, दीपक और ईशान को टीम में शामिल किया गया है। वे कोलकाता में मैच खत्म करेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले ए टीम के साथ जुड़ेंगे।’’

IND vs NZ 3rd T20 Dream 11 Prediction : आज के मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

समझा जाता है कि ईशान को इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति ने इस दौरे के लिए गलती से सिर्फ एक विकेटकीपर रेलवे के उपेंद्र यादव को ही चुना था। बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ टीम को एक दूसरे कीपर की भी जरूरत थी और ईशान सबसे बेहतर विकल्प है। वह अब शायद इस काम के लिए पहली पसंद होगा।’’ दीपक ने लाल गेंद (टेस्ट) से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के कारण चयनकर्ता उन्हें व्यस्त रखना चाहते हैं। 

क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement