Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस : सनराइजर्स हेदराबाद ने 10 करोड़ रूपये का योगदान दिया

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये योगदान दे रहा है।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 09, 2020 19:55 IST
Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Sunrisers Hyderabad

नयी दिल्ली|| इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये का योगदान दिया। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये योगदान दे रहा है।’’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने इसकी तारीफ की है ।उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ सन टीवी समूह का यह कदम सराहनीय है।’’

इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है। 

बता दें कि देश में फैलती कोरोना जैसे महामारी के चलते आईपीएल के आगामी 13वें सीजन को पहले ही 14 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है।  जिसके बाद भी बिगड़ते हालात को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहा है कि आईपीएल का आयोजन हो सके।  हलांकि बीसीसीआई ने अभी तक पर कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement