Friday, June 14, 2024
Advertisement

पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों में हुई ऐसी बातचीत की सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

83 रन तक अपने चार विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया।

Edited by: IANS
Published on: January 04, 2021 8:32 IST
Pakistani batsmen, cricket, sports, New Zealand - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PCB Pakistan cricket team 

न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हागले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास के बीच हुई बातचीत वायरल हो गई है। 

83 रन तक अपने चार विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया। अब्बास और नसमी अंतिम दो बल्लेबाज थे, जो क्रिज पर बात कर रहे थे और उनकी यह बातचीत स्टंप्स माइक में कैद हो गई।

https://twitter.com/Iamegandantis/status/1345612899671269379

नसीम ने अब्बास से कहा, " अब्बास भाई, आपको पता है कि सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। सिंगल करना है, वरना डांट पड़ जाएगी।"

नसीम ने नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए जबकि अब्बास खाता खोले बिना नाबाद रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement