Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND v AUS : पुजारा-पंत की तारीफ करते हुए गांगुली ने टीम से किया सीरीज जीतने का अनुरोध

सौरव गांगुली ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट बचाने में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के प्रयासों की सराहना की।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 11, 2021 17:28 IST
IND v AUS : पुजारा-पंत की...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v AUS : पुजारा-पंत की तारीफ करते हुए गांगुली ने टीम से किया सीरीज जीतने का अनुरोध

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट बचाने में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम इंडिया से सीरीज जीतने का अनुरोध किया। पुजारा, अश्विन और पंत ने आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए मैच को ड्रॉ कराया।

गांगुली ने ट्वीट किया,‘‘उम्मीद है कि अब सभी पुजारा, पंत और अश्विन की क्रिकेट टीमों में अहमियत समझेंगे। टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मतलब हमेशा बड़े शॉट खेलना नहीं होता। लगभग 400 टेस्ट विकेट ऐसे ही नहीं आते।’’

उन्होंने कहा,‘‘टीम इंडिया ने अच्छा जुझारूपन दिखाया। अब सीरीज जीतने का समय है।’’ जीत के लिये 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत (97) और पुजारा (77) ने जीत की उम्मीद जगा दी थी। इन दोनों के आउट होने के बाद अश्विन (128 गेंद में नाबाद 39) और हनुमा विहारी (161 गेंद में नाबाद 23) ने आखिरी सत्र संभलकर खेला और मैच ड्रॉ कराया। चौथा टेस्ट शुक्रवार से ब्रिसबेन में शुरू होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement