Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है भारत, पहली बार इस टीम के विरुद्ध किया था ऐसा

भारत इससे पहले सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही 100 या उससे अधिक मैच खेल चुका है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक सबसे अधिक 122 मैच खेले हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 26, 2020 4:51 IST
IND vs AUS: India playing 100th Test match against Australia, did it against this team for the first- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: India playing 100th Test match against Australia, did it against this team for the first time

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह 100वां टेस्ट मैच है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर 1947 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। उस समय भारतीय टीम के कप्तान लाला अमरनाथ थे और ऑस्ट्रेलिया की कमान सर डॉन ब्रैडमैन थे। अभी तक खेले गए मैचों में भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं, वहीं 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारत इससे पहले सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही 100 या उससे अधिक मैच खेल चुका है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक सबसे अधिक 122 मैच खेले हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अभी तक 98 टेस्ट मैच खेल चुका है।

सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के मैच

Team's Span Mat Won Lost Tied Draw
v England 1932-2018 122 26 47 0 49
v Australia 1947-2020 99 28 43 1 27
v West Indies 1948-2019 98 22 30 0 46
v New Zealand 1955-2020 59 21 12 0 26
v Pakistan 1952-2007 59 9 12 0 38
v Sri Lanka 1982-2017 44 20 7 0 17
v South Africa 1992-2019 39 14 15 0 10
v Zimbabwe 1992-2005 11 7 2 0 2
v Bangladesh 2000-2019 11 9 0 0 2
v Afghanistan 2018-2018 1 1 0 0 0

 

बात बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से मात दी थी। एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच के पहले दो दिन भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन मुकाबले के तीसरे दिन जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए भारत को हार की ओर धकेल दिया। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारत दूसरी इनिंग में 36 ही रन बना पाया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें हिसाब चुकता करने पर होगी। कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया रहाणे की कप्तानी में ये टेस्ट मैच खेल रही है।

टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। कोहली के पैटर्निटी लीव पर जाने और मोहम्मद शमी के चोटिल होने के अलावा ऋद्धिमान साहा और पृथ्वी शॉ को परफॉर्मेंस के बेस पर बाहर किया गया है।

इन चार खिलाड़ियों की जगह शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की टीम में एंट्री हुई है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (C), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (WK), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement