Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

7 रन बना कर कोहली के बल्ले के बाहरी किनारे पर एंडरसन की गेंद लगी और सीधे जा कर स्टंप्स के पीछे जोस बटलर के हाथों में जा गिरी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Aug 25, 2021 05:10 pm IST, Updated : Aug 25, 2021 05:10 pm IST
IND vs ENG: James Anderson casts his spell against Virat...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs ENG: James Anderson casts his spell against Virat Kohli once again, enters record books

39 वर्षीय जेम्स एंडरसन दुनिया के बेस्ट स्विंग गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत को पहले पारी काफी परेशान किया साथ एक बड़ा विकेट का शिकार भी किया। एक बार फिर विराट कोहली एंडरसन का शिकार बने। एंडसन ने कोहली को आज टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार आउट किया था। उन्होंने इसके साथ नाथन लायन के रिकॉर्ड की बराबरी भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कर ली।

हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन, एंडरसन ने भारत के टॉप ऑर्डर का सफाया कर दिया। 7 रन बना कर कोहली के बल्ले के बाहरी किनारे पर एंडरसन की गेंद लगी और सीधे जा कर स्टंप्स के पीछे जोस बटलर के हाथों में जा गिरी।

अब कोहली एंडरसन और लायन से सात बार आउट हो चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली, पैट कमिंस और बेन स्टोक्स से वे पांच-पांच बार आउट हुए हैं।

इसके अलावा कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड कामय किया है। 32 वर्षीय कोहली अब अपनी 50 पारियां बिना शतक बनाए खेलीं हैं। जिसमें 18 टेस्ट, 15 वनडे और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों की पारियां हैं।

 Lord's Test: तीखी बहस में उलझे थे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी, लांग रूम में हुई थी जुबानी जंग

कोहली को आउट करने से पहले एंडरसन ने केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पहले पांच ओवर में भारत का स्कोर 4/2 का कर दिया था। पुजारा भी एंडरसन ने 10 बार आउट हो चुके हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement