Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिये: एकता बिष्ट

वनडे में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिये: एकता बिष्ट

बिष्ट ने 41वें ओवर में तीन विकेट लिये जिससे भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। 

Reported by: Bhasha
Published : Feb 23, 2019 10:41 am IST, Updated : Feb 23, 2019 10:41 am IST
वनडे में पहली बार एक...- India TV Hindi
वनडे में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिये: एकता बिष्ट 

मुंबई: भारतीय महिला टीम की पहले वनडे में इंग्लैंड पर 66 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक ओवर में तीन विकेट लिये हालांकि टी20 क्रिकेट में वह हैट्रिक बना चुकी है। 

इस 33 साल की स्पिनर ने 25 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नव नियुक्त कोच डब्ल्यू वी रमन को भी दिया। 

अल्मोड़ा में जन्मी बिष्ट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने टी20 में हैट्रिक बनायी है लेकिन वनडे में पहली बार मैंने एक ओवर में तीन विकेट लिये है। लेकिन मैंने पाकिस्तान के खिलाफ दस ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिये थे। ’’ 

बिष्ट ने 41वें ओवर में तीन विकेट लिये जिससे भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। 

बिष्ट ने कहा, ‘‘जब भी रमन सर को कोई कमी नजर आती है तो वह उसे दूर करने में जुट जाते हैं। वह छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं और इससे हमें मदद मिली। उन्होंने मेरे एक्शन में थोड़ा बदलाव किया और इससे मुझे फायदा मिला।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement