Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल दो खिलाड़ी पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

कोविड पॉजिटिव आने के बाद यह खिलाड़ी टीम के साथ गुरुवार को डरहम की यात्रा नहीं करेगा

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 15, 2021 10:38 IST
Indian Player Covid-19 Positive on England Tour- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian Player Covid-19 Positive on England Tour

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल दो खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद खिलाड़ी 20 दिन के ब्रेक पर थे और वह इस दौरा इंग्लैंड में यात्रा कर रहे थे।  कोविड पॉजिटिव आने के बाद यह खिलाड़ी टीम के साथ गुरुवार को डरहम की यात्रा नहीं करेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को डरहम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में एकत्रित होना है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आया है लेकिन फिलहाल उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। वह अभी अपने एक परिचित के घर में पृथकवास पर है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा। ’’

बताया जा रहा है कि इस महामारी की चपेट में दो खिलाड़ी आए थे, लेकिन एक खिलाड़ी की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।

ब्रिटेन दौरे पर गए सभी सदस्यों ने खिलाड़ी के नाम को लेकर चुप्पी साध रखी है। समझा जा रहा है कि खिलाड़ी डेल्टा प्रकार से संक्रमित जिसके कारण ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। 

शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता। 

शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप में जाने से बचें। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। 

4 अगस्त से भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होना है। इस दौरान भारत को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement