Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Ind vs Eng : धमाकेदार डेब्यू के बाद भावुक हुए ईशान किशन, अपने कोच की इस ख्वाहिश को किया पूरा

अपने शानदार खेल के बाद ईशान ने अपने कोच के पिता को भी याद कि किया जो जिनका कुछ पहले ही स्वर्गवास हुआ है। ईशान ने अपनी इस पारी को उन्हें समर्पित किया।  

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 14, 2021 23:37 IST
Ishan Kishan, Sports, India vs England, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ishan Kishan

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए धमाकेदार डेब्यू किया। अपने पहले मैच में ईशान ने शानदार 56 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ईशान को इस शानदार के खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस शानदार खेल के बाद ईशान ने कहा, ''इस प्रदर्शन का श्रेय मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों को देता हूं जिन्होंने मुझे बताया कि मैदान पर जाकर अपना स्वभाविक खेल खेलें। यह आसान नहीं होता है कि आप पहले मैच में एक टॉप की टीम के खिलाफ खुलकर खेल सकें।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : दूसरे टी-20 मैच में मिली हार से निराश हैं कप्तान मोर्गन, बताया कहां हुई टीम से चूक

उन्होंने कहा, ''मुंबई इंडियंस में खेलने का मुझे काफी फायदा मिला है और मैं अपने इस मोमेंटम को आगे भी जारी रखना चाहता हूं। मैं मैच को खत्म करना चाहता था। दूसरे पर छोड़ पता था कि एक सीनियर खिलाड़ी हैं जिससे कि मैं अपना काम कर सकता था लेकिन मैं निराश हूं कि ऐसा नहीं कर पाया।''

ईशान ने कहा, ''मैच में जिस गेंद पर मैंने पहला छक्का लगाया वह मेरे लिए काफी खास था। मुझे नहीं पता कि इस तरह का अनुभव अब फिर कभी होगा या नहीं लेकिन मैं खुश हूं और मैं अपने सभी कोचों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिनकी मदद से मैं यहां तक पहुंच पाया।''

उन्होंने कहा, ''अब मेरा समय है कि मुझे जो मौका मिला उसमें मैं खुद को साबित करूं। इस पारी के बाद मेरे अंदर रनों की भूख और बढ़ गई है।''

आपको बता दें कि इस दौरान ईशान ने अपने कोच के पिता को भी याद कि किया जो जिनका कुछ पहले ही स्वर्गवास हुआ है। ईशान ने अपनी इस पारी को उन्हें समर्पित किया।

ईशान ने कहा, ''मेरे कोच ने मुझसे कहा था कि अपने पहले मैच में मेरे पिता के लिए कम से कम अर्द्धशतक जरूर लगाना, यही वजह है मैं अपनी इस पारी को उन्हें समर्पित कर रहा हूं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement