Friday, April 19, 2024
Advertisement

पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर ने पूरा किया जन्मदिन का शतक

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर शनिवार को 100 साल के हो गए। इस तरह रघुनाथ जन्मदिन का शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 21, 2020 10:35 IST
पूर्व फर्स्ट क्लास...- India TV Hindi
Image Source : GETTY पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर ने पूरा किया जन्मदिन का शतक

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर शनिवार को 100 साल के हो गए। इस तरह रघुनाथ जन्मदिन का शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। चंदोरकर फिलहाल मुंबई के डोंबिवली इलाके में शांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 

चांदोरकर ने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र (1943-44 से 1946-47) और बॉम्बे (1950-51) का प्रतिनिधित्व किया। विकेटकीपर बल्लेबाज चांदोरकर ने सात मैचों में 155 रन बनाए। उन्होंने तीन कैच और दो स्टंपिंग भी किए। चंदोरकर पुणे में एसपी कॉलेज और पीवाईसी जिमखाना के लिए खेलते थे।

चांदोरकर से पहले डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) 100वां जन्मदिवस मनाने वाले अन्य भारतीय क्रिकेटर थे। वसंत रायजी का इसी साल जून में निधन हो गया। वह 100 साल के थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने कुल 277 रन बनाये जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement