Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

भुवनेश्वर का बड़ा बयान कहा, अतिउत्साह में दे दिए ज़्यादा रन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज यहां कहा कि पिच से गेंदबाजों को मिल रही मदद के सामने भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखकर वे अतिउत्साहित हो गये,

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 20, 2017 10:58 IST
Bhuvneshwar Kumar- India TV Hindi
Bhuvneshwar Kumar

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज यहां कहा कि पिच से गेंदबाजों को मिल रही मदद के सामने भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखकर वे अतिउत्साहित हो गये, इसलिये टीम ने तीसरे दिन ज्यादा रन लुटा दिये। 

श्रीलंकाई टीम ने पहले टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 122 रन की बढ़त ले ली जिसका मुख्य श्रेय भारतीय गेंदबाजी खासकर उमेश यादव की ढीली गेंदबाजी को जाता है। 

भुवनेश्वर ने गेंदबाजों की गलती मानते हुये कहा, ‘‘ श्रीलंकाई गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखकर हम इस विकेट पर गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक थे। लेकिन विकेट पूरी तरह से बदल गया। हां, हम कुछ रन जरूर रोक सकते थे। हमें थोड़ा अधिक धैर्यवान होना चाहिये था। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें श्रीलंका की बढ़त को 60-70 रन के अंदर रोकना चाहिये था। मौसम में ज्यादा नमी ने हमें थका दिया और हमने कुछ खराब गेंदे फेंकी। हम इस में सुधार कर सकते थे।’’ 

एकदिवसीय मैचों से टेस्ट मैच में आने पर हो रही परेशानी के बारे में पूछे जाने पर भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘ उमेश और शमी रणजी मैच खेलकर यहां आये है। मुझे नहीं लगता की हमें कोई परेशानी थी क्योंकि हमें सिर्फ गेंद की लंबाई और दिशा सही करनी थी। मैंने लय हासिल कर ली है और कोशिश करूंगा की आने वाले मैचों में यह कायम रहे।’’ 

भुवनेश्वर 88 रन पर चार विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन कल मांसपेशियों में खिंचाव से जूझने वाले शमी ने वापसी करते हुये 100 रन देकर चार विकेट लिये। 

उन्होंने कहा, ‘‘शमी कल दुर्भाग्यशाली रहे और चोटिल हो गये। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की, यह देखना शानदार था।’’ 

पहली परी के आधार पर 122 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (94) और लोकेश राहुल (नाबाद 73) की 166 रन की साझेदारी के दम पर चौथी दिन का खेल खत्म होने तक 49 रन की बढ़त बना ली है। 

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘हम ये नहीं कहेंगे कि पने प्रदर्शन से हम पूरी तरह संतुष्ट है लेकिन जिस तरह विकेट पहले से अच्छी हुई उससे हम खुश है। हमारी बल्लेबाजी उसका सबूत है।’’ धवन की पारी पर उन्होंने कहा, ‘‘ पहली पारी में वह दुर्भाग्यशाली रहे और जल्दी आउट हो गये। वह मुश्किल विकेट था। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हम अच्छी स्थिति में हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement