Friday, May 17, 2024
Advertisement

भारत में होने वाले T20 विश्व कप के बाद ही मिस्बाह के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा।

Reported by: Bhasha
Published on: November 13, 2020 11:36 IST
भारत में होने वाले T20...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत में होने वाले T20 विश्व कप के बाद ही मिस्बाह के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

राची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। पीसीबी के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘बोर्ड ने नीतिगत फैसला किया है कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही यह निर्णय करेगा कि मिसबाह को उनके पद पर बनाये रखना है कि या नये कोच की नियुक्त करनी है।’’

उन्होंने कहा कि मिसबाह के मुख्य चयनकर्ता पद से हटने के बाद बोर्ड अब देखना चाहता है कि वह मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं। इसी तरह से इस सप्ताह टेस्ट टीम के भी कप्तान नियुक्त किये गये बाबर आजम को बोर्ड लंबी अवधि तक मौका दे सकता है।

यूएई से भारत लौट रहे क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या से हुई मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ, जानें क्या है मामला

सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगर पाकिस्तान सभी प्रारूपों में बहुत बुरी तरह से नहीं हारता है तो फिर कप्तान या मुख्य कोच पद पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि बाबर तीनों प्रारूप में कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिये मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘यहां तक कि बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान भी अजहर अली की जगह बाबर को टेस्ट कप्तान नियुक्त किये जाने से खुश हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement