Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को पत्नी की तरह मानते है शिखर धवन, जिससे मिलने को है बेताब

2013 में अपने टेस्ट डेब्यू में मुरली विजय के साथ 289 रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाले धवन ने बताया कि जब पारी बढ़ाना होती है तो उन दोनों की सोच अन्य से कैसे अलग होती है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 25, 2020 22:52 IST
Shikhar Dhawan and Murali Vijay- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shikhar Dhawan and Murali Vijay

शिखर धवन और मुरली विजय ने एक साथ कई दिन तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की है। जिसके चलते ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी है। वहीं कोरोना के बीच घर में बैठे शिखर धवन ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्‍टाग्राम पर बातचीत करते हुए बताया कि वो मुरली विजय को अपनी पत्नी जैसा मानते हैं और कोरोना व लॉकडाउन के चलते वो इस खिलाड़ी से बात करने व मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

2013 में अपने टेस्‍ट डेब्‍यू में मुरली विजय के साथ 289 रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाले धवन ने बताया कि जब पारी बढ़ाना होती है तो उन दोनों की सोच अन्‍य से कैसे अलग होती है। विजय और धवन ने 24 टेस्‍ट साथ में खेले और कई शानदार साझेदारियां की। धवन ने कहा, 'मुरली विजय मैदान के अंदर और बाहर शानदार आदमी हैं। मैं उन्‍हें बहुत करीब से जानता हूं। वह बहुत अच्‍छे व्‍यक्ति हैं। हर चीज के लिए वो ऐसे कहता कि ऐसे नहीं, ऐसे करते हैं। मैं बिंदास रहता हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं मुरली विजय को बोलता हूं कि तुम मेरी पत्‍नी की तरह हो। कभी जब हम रन नहीं लेते, तो हमारे बीच झड़प होती है, लेकिन यह जल्‍द ही सुलझ जाती है। उन्‍हें समझना काफी मुश्किल है। आपको अगर मुरली विजय को समझना है तो शांत दिमाग और धैर्य की जरूरत है। मगर वो शानदार व्‍यक्ति है। मुझे उसके साथ ओपनिंग करना पसंद हैं। हमने देश के लिए कुछ उम्‍दा प्रदर्शन किए। हम अभी भी बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। मैं उनके साथ आगे समय बिताना चाहता हूं और जोरदार ठहाके लगाना चाहता हूं। कभी वो कुछ बोलता था तो मुझे समझ नहीं आता था। मगर एक या दो साल में जब मुझे समझ आने लगा कि वो क्‍या बोलता है तो सब ठीक हो गया।'

वहीं अश्विन ने जब क्रिकेट के बाद शिखर के जीवन के बारे में पूछा तो शिखर ने कहा कि वो हिंदी कमेंटेटर बनना चाहते हैं। इतना ही नहीं पिछले 5 साल से बांसुरी बजाने वाले शिखर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इस पर और काम करेंगे।

ये भी पढ़े टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी ठोंका अपना दावा

धवन ने कहा, 'मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है। जिस दिन मैं कमेंट्री में आउंगा तो शानदार प्रदर्शन करूंगा, हिंदी में विशेषकर। मेरा मजाक करने का टाइमिंग शानदार है। मैं ये बहुत प्‍यार से करूंगा। मेरे पास कई विकल्‍प हैं। मेरे पास बांसूरी है, अगर मैं मोटिवेशनल स्‍पीकर बना तो हमेशा बांसूरी अपने साथ लेकर चलूंगा।'

बता दें कि शिखर धवन अभी तक टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 136 वनडे और 61 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़े : मोहम्मद कैफ ने बताया, शायद धोनी को नजरअंदाज करने से खत्म हो गया उनका करियर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement