Friday, April 26, 2024
Advertisement

सर एवर्टन वीक्स के निधन पर आईसीसी ने इस तरह दी उन्हें श्रद्धांजली

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल रहे वीक्स को अपने जमाने का शीर्ष खिलाड़ी करार दिया जिनका प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 02, 2020 14:52 IST
cricket,cricket news,everton weekes,everton weekes dies,icc,sport news- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ICC Sir Everton Weekes

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी की विशेष शैली के कारण अन्य खिलाड़ियों से भिन्न थे। वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल रहे वीक्स को अपने जमाने का शीर्ष खिलाड़ी करार दिया जिनका प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 

साहनी ने कहा, ‘‘वीक्स क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नाम है और वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में एक के अहम सदस्य थे। हम सभी ‘थ्री डब्ल्यूज’ के बारे में जानते हैं जिनमें फ्रैंक वारेल, क्लाइड वॉल्काट और वीक्स शामिल हैं। हम 1940 और 1950 के दशक के दौरान उनके दबदबे के बारे में जानते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज को इतनी आकर्षक टीम बनाने में अहम योगदान दिया था। उस टीम का हिस्सा होना ही बड़ा सम्मान था लेकिन कई बार वास्तव ऐसा भी हुआ जब वीक्स अपनी भिन्न शैली के कारण सबसे अलग नजर आते थे। आईसीसी की तरफ से मैं उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’ 

वीक्स ने 48 टेस्ट मैच खेले। इसके अलावा वह 1994 में तीन टेस्ट और चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आईसीसी के मैच रेफरी भी रहे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement