Saturday, April 27, 2024
Advertisement

स्मिथ की जगह ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

अगर स्मिथ पर एक साल का बैन लगता है तो ये वो 5 खिलाड़ी है कप्तानी के मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 27, 2018 17:49 IST
The 5 who can replace smith- India TV Hindi
The 5 who can replace smith

गेंद के साथ छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ एक मैच का बैन झेल रहे हैं. ख़बरें तो ये भी हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कोच डेरेल लेहमैन से इस्तीफ़ा भी मांगा है. बहरहाल, अगर स्मिथ पर एक साल का बैन लगता है तो ये वो 5 खिलाड़ी है कप्तानी के मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं. 

Tim Paine

Tim Paine

टिम पैन

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ के बाद जब स्मिथ की जगह कप्तानी टिम पैन को सौंपी तो सबको बहुत हैरानी हुई थी. 33 साल के विकेटकीपर टिम का ऐशेझ़ के लिए टीम में सिलेक्शन भी हैरत करने वाला था क्योंकि इसके पहले 6 साल तक गुमनामी के अंधेरे में थे. टिम उम्र के लिहाज़ से वरिष्ठ हैं और शांत के स्वभाव के भी हैं इसलिए कप्तानी उन्हें मिल सकती है. चौथे टेस्ट में अगर उन्होंने टीम को जीत दिलवा दी तो उनका कप्तान बनना पक्का है.

MITCHELL MARSH

MITCHELL MARSH

मिशल मार्श

26 साल के ऑलराउंडर मिशल मार्श बॉल और बैट दोनों में अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में लंबी अवधि के लिए वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. एक ख़राब दौर के बाद मार्श ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. मिशल पूर्व कोच ज्योफ मार्श के बेटे हैं और उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का भी अनुभव है. 

Usman Khawaja

Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा के पास अनुभव की कमी नहीं हैं हालंकि वह बाहरी व्यक्ति की तरह माने जाते हैं. पाकिस्तान में जन्में 31 साल के उस्मान ने संकट के समय अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है. वह क्विन्सलैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐ की अगुवाई कर कप्तानी की अपनी क्षमता भी दिखा चुके हैं. 

PAT CUMMINS

PAT CUMMINS

पैट कमिंस

24 साल के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के साथ उनकी उम्र हैं. अमूमन तेज़ गेंदबाज़ को कप्तान नहीं बनाया जाता क्योंकि फिर उस पर दोहरा जबाव पड़ जाता है लेकिन अगर क्रिकेट अधिकारी नयी शुरुआत करना चाहते हैं तो कमिंस से बेहतर कोई और उम्मीदवार नहीं हो सकता. इस साल की शुरुाएत में पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी उन्हें भावी कप्तान बताया था. 

MICHAEL CLARKE

MICHAEL CLARKE

माइकल क्लार्क

स्मिथ ने क्लार्क से ही कप्तानी की बागडोर संभाली थी. क्लार्क 115 टेस्ट खेलने के बाद 2015 में रिटायर हुए थे. फिलहाल कमेंट्री कर रहे क्लार्क ने कहा है कि वापसी के लिए तैयार हैं. "अगर सही लोगों ने मुझसे पूछा तो मैं सोच सकता हूं."

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement