Monday, May 06, 2024
Advertisement

'विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढी खीर है', इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बोले एरोन फिंच

फिंच ने कहा,‘‘वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं। हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 10, 2020 18:12 IST
'To beat the World Champion team is a crooked one', Aaron Finch said before the ODI series against E- India TV Hindi
Image Source : GETTY 'To beat the World Champion team is a crooked one', Aaron Finch said before the ODI series against England

मैनचेस्टा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के विश्व कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढी खीर है और इसके लिये दुनिया की हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 

विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिंच भी थे लेकिन उसमें शामिल माइकल क्लार्क, ब्राड हैडिन और मिशेल जॉनसन का कैरियर उसके बाद खत्म हो गया। शेन वॉटसन ने उसके बाद तीन ही वनडे और खेले। 

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के हाई परफोरमेंस बल्लेबाजी कोच बने नील मैकेंजी

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक के ताज पर कब्जा किया। क्या इंग्लैंड को भी शीर्ष पर बने रहने में उस तरह की दिक्कतें आ रही है, यह पूछने पर फिंच ने कहा,‘‘वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं। हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड के खिलाफ आप अपना 90 प्रतिशत नहीं दे सकते। आपको उन्हें हराने के लिये शत प्रतिशत देना ही होगा और हम इस चुनौती के लिये बेकरार हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की बताई एक खास कमी, दिया इसे जल्द दूर करने की सलाह

फिंच ने कहा कि इंग्लैंड टीम वनडे में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है जिसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों दमदार है। 

उन्होंने कहा,‘‘उनके पास अनुभव है और हर क्षेत्र में वे दमदार है। उन्होंने चार साल आक्रामक क्रिकेट खेला जिसकी परिणिति विश्व कप में जीत के साथ हुई।’’

ये भी पढ़ें - आईपीएल के बाद इस देश के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे जोंटी रोड्स

बता दें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 सितंबर से तीन मैच की वजह सीरीजी का आगाज होगा। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहली ही तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से हार चुकी है ऐसे में मेहमान टीम की नजरें वनडे सीरीज जीतने पर  होगी। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खेलने दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement