Friday, April 19, 2024
Advertisement

केएल राहुल के टेस्ट टीम में चयन पर आपस में भिड़े दो पूर्व क्रिकेटर, लगाया यह गंभीर आरोप

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के चयन के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा कि केएल राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाना सही नहीं है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 28, 2020 21:17 IST
india vs australia, ind vs aus, kl rahul, rahul test, kl rahul test, india squad, india squad vs aus- India TV Hindi
Image Source : AP KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की चयन के साथ ही कई तरह की सवाल उठने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी-20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टेस्ट टीम में शामिल किए गए केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी अहसमति जताई और कहा कि टेस्ट टीम में उनका चयन सही नहीं है। मांजरेकर की इस असहमति पर पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने उन्हें करारा जवाब दिया है। 

दरअसल टीम चयन के बाद संजय मांजरेकर ने ट्विट कर कहा कि केएल राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना जाना सही नहीं। यह एक गलत मिसाल भी है। इससे रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को गलत संदेश जाता है। राहुल भाग्यशाली हैं कि उन्हें टी-20 में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें- कप्तान डेविड वार्नर की यह रणनीति सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हो रही है कारगर

इस बयान के बाद के श्रीकांत ने मांजरेकर पर निशाना साधा और कहा कि उनका बयान बिल्कुल ही बेतुका है। राहुल ने भारतीय टीम के लिए तीन फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है तब जाकर उन्हें टीम में चुना गया है।

उन्होंने कहा, ''संजय मांजरेकर को अकेला ही छोड़ देना चाहिए। उनका बयान बिल्कुल ही बेतुका है। उनको कोई काम नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह अपने बयान से विवाद खड़ा करेंगे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : चोटिल साहा पर फैसले के लिए इंतजार करेगी हैदराबाद की टीम

इतना ही नहीं, के श्रीकांत ने मांजरेकर पर क्षेत्रियता फैलाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''संजय सिर्फ मुंबई के खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं। उन्हें बाकी के राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों से कोई मतलब नहीं है। वह मुंबई से बाहर नहीं निकल पाते हैं यही उनकी सबसे बड़ी परेशानी है।''

उन्होंने कहा, ''हमने सुर्यकुमार यादव के चयन नहीं होने पर अपनी बात रखी। उनका चयन होना चाहिए था जबकि हमने दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को लेकर कोई बात नहीं की क्योंकि उनका प्रदर्शन उस स्तर नहीं रहा है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement