Thursday, May 09, 2024
Advertisement

वासु परांजपे सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे : सचिन तेंदुलकर

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मशहूर कोच वासु परांजपे को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने खेला है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 31, 2021 8:46 IST
वासु परांजपे सर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY वासु परांजपे सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे : सचिन तेंदुलकर

मुंबई। चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मशहूर कोच वासु परांजपे को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने खेला है। परांजपे का 82 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया।

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा,‘‘वासु सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे जिनके मार्गदर्शन में मैने खेला है। वह बचपन से क्रिकेट के मेरे सफर के अभिन्न अंग रहे और कई मायनों में मेरे मेंटर रहे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर की शुरूआत में वह मुझसे मराठी में कहते थे कि पहले 15 मिनट देखो और विरोधी टीम पूरे मैच में तुम्हे देखेगी। वह काफी मजाकिया थे और क्रिकेट का उन्हें अपार ज्ञान था । कुछ महीने पहले ही मैं उनसे मिला था और वह उसी मजाकिया अंदाज में मिले थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement