Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कौन खेलता है सबसे बेहतरीन 'वीडियो गेम', स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया नाम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कौन खेलता है सबसे बेहतरीन 'वीडियो गेम', स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया नाम

 स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर टीम के ड्रेसिंग रूम में सबसे अच्छे गेमर हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 31, 2020 06:37 pm IST, Updated : May 31, 2020 06:37 pm IST
Stuart Borad- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Stuart Borad

कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेल ठप्प पड़े हुए हैं। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) ने जुलाई महीने से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के लिए अपने गेंदबाजों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इंग्लैंड के सभी गेंदबाज अपने - अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल है। इसी बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर टीम के ड्रेसिंग रूम में सबसे अच्छे गेमर हैं।

ब्रॉड ने डेली मेल द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे गेम खेलना पसंद है, खासकर दौरों पर है। हम एफ-1, फीफा और हाल ही में आया कॉल ऑफ ड्यूटी खेलने में मजा आता है।"

उन्होंने कहा, "जोफ्रा सबसे ज्यादा खेलते हैं। इसलिए मैं उन्हें यह ताज पहनाऊंगा। मैं थोड़ा दयालु हो रहा हूं लेकिन अगर मैं नहीं करूंगा तो मुझसे पूछा जाएगा की मैंने ऐसा क्यों नहीं किया।"

ब्रॉड ने साथ ही कहा कि वह ग्रेम स्वान को हमेशा अपनी स्लिप फील्डर रखेंगे। उन्होंने एशेज सीरीज-2015 में बेन स्टोक्स द्वारा ट्रेट ब्रिज पर लिए कैच को सर्वश्रेष्ठ कैच बताया।

उन्होंने कहा, "मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं उनमें से स्वान सर्वश्रेष्ठ हैं। वह दूसरी स्लिप में शानदार खेलते थे। मुझे नहीं पता कैसे वे इतने अच्छे थे, हो सकता है कि वह शांत रहते थे और कभी टेंशन नहीं लेते थे इसलिए।"

उन्होंने कहा, "सर्वश्रेष्ठ कैच? आसान है। बेन स्टोक्स का 2015 एशेज सीरीज में ट्रेट ब्रिज में लिया गया कैच। वह शानदार कैच लेते हैं।"

गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतर आए हैं। जिसके चलते इंग्लैंड ऐसा पहला देश बना जिसके क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग करने मैदान में उतरे। जिस पर बोर्ड का कहना था कि वो सभी वेन्यु का इस्तेमाल खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए करेंगे। जिसके चलते हम उन्हें पूरी तरह से सुरक्षति माहौल दे सके।

ये भी पढ़ें - DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो

बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ईसीबी ) जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी इस बारे में सकरात्मक संकेत देने शुरू कर दिए हैं। इस तरह दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 8 जुलाई से खेली जा सकती है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement